scriptBAN vs ZIM: जिम्बाब्वे से पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश ने किया बड़ा बदलाव, इस बल्लेबाज को वापस बुलाया | Bangladesh recall in-form opener Anamul Haque for second Zimbabwe Test | Patrika News
क्रिकेट

BAN vs ZIM: जिम्बाब्वे से पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश ने किया बड़ा बदलाव, इस बल्लेबाज को वापस बुलाया

अनामुल हक इस समय ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शानदार फॉर्म में हैं और हाल ही में वह मान्यता प्राप्त क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बने हैं। 32 वर्षीय अनामुल ने पिछली बार साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट खेला था।

भारतApr 24, 2025 / 05:04 pm

Siddharth Rai

Bangladesh
Bangladesh vs Zimbabwe, 2nd Test: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद अपनी टीम में बदलाव करते हुए अनामुल हक की वापसी कराई है। साथ ही बाएं हाथ के अनकैप्ड स्पिनर तनवीर इस्लाम को भी मौका मिला है। दूसरा टेस्ट 28 अप्रैल से चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा, और इसके लिए बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय टीम में दो बदलाव किए हैं।

अनामुल हक की टेस्ट क्रिकेट में वापसी

अनामुल हक ने जून 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से वे टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते अब उन्हें दोबारा मौका मिला है। उन्होंने हाल ही में ढाका प्रीमियर लीग में गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स की ओर से खेलते हुए लगातार शतक जमाए, जिससे उनका चयन तय माना जा रहा था।

दूसरे टेस्ट से कौन हुए बाहर?

दूसरे टेस्ट के लिए टीम से सलामी बल्लेबाज़ जाकिर हसन और तेज़ गेंदबाज़ नाहिद राणा को बाहर कर दिया गया है। पहले टेस्ट में बांग्लादेश को निराशाजनक प्रदर्शन के कारण हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद यह बदलाव किए गए।
बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, अनामुल हक, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, महिदुल इस्लाम अंकोन, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद और तंजीम हसन साकिब।

Hindi News / Sports / Cricket News / BAN vs ZIM: जिम्बाब्वे से पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश ने किया बड़ा बदलाव, इस बल्लेबाज को वापस बुलाया

ट्रेंडिंग वीडियो