ब्रायन बेनेट और बेन करन की सतर्क शुरुआत
ब्रायन बेनेट और बेन करन की सलामी जोड़ी ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 14.1 ओवर में 67 रन बना लिए। दिन का खेल रोशनी कम होने के कारण रोका गया। इस समय ज़िम्बाब्वे बांग्लादेश के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 124 रन पीछे है। ब्रायन बेनेट 37 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर, जबकि बेन करन 49 गेंदों में नाबाद 17 रन के साथ क्रीज पर मौजूद हैं।
बांग्लादेश की पारी का हाल
बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बंगलादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 32 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। विक्टर न्याउची ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करे हुए पहले पहले शादमान इस्लाम (12) और उसके बाद महमुदुल हसन जॉय (14) को अपना शिकार बना लिया। ऐसे संकट के समय मोमिनुल हक और नजमुल शान्तो ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिये 66 रनों की साझेदारी हुई। 32वें ओवर में लेसिंग मुजारबानी ने नजमुल शान्तो (40) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद वेलिंगटन मसकदजा ने (56) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। मुशफिकुर रहीम (चार) और तैजुल इस्लाम (तीन) को वेलिंगटन ने आउट किया। मेहदी हसन मिराज (एक) को मुजारबानी ने अपना शिकार बनाया। तैजुल इस्लाम (तीन), हसन महमूद (19) और नाहिद राणा (शून्य) पर आउट हुये।
जिम्बाब्वे के गेंदबाजी आक्रमण के आगे बंगलादेश की पूरी टीम पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 61 ओवर में 191 के स्कोर पर सिमट गई। जिम्बाब्वे की ओर से वेलिंगटन मसकदजा ने 10 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिये और ब्लेसिंग मुजारबानी ने 19 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट झटके। विक्टर न्याउची ने 15 ओवर मे 74 रन देकर दो विकेट लिये। वेस्ली मधेवेरे ने तीन ओवर मे दो रन देकर दो विकेट लेकर बंगलादेश की पहली पारी का अंत किया।