scriptBAN vs ZIM: टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका | BAN vs ZIM Bangladesh selectors announced the 15-member men’s cricket team squad for the first of two home Tests against Zimbabwe | Patrika News
क्रिकेट

BAN vs ZIM: टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

BAN vs ZIM: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

भारतApr 08, 2025 / 08:15 pm

satyabrat tripathi

Bangladesh
BAN vs ZIM: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के चयनकर्ताओं ने 22 साल के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है। वह चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे 30 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी तस्कीन अहमद की जगह लेंगे।
तंजीम हसन साकिब वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ही पदार्पण कर चुके हैं। उन्होंने 10 वनडे मैच और 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच बांग्लादेश की ओर से खेला है। लिमिटेड ओवर प्रारूप में उनकी क्षमता को देखते हुए बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने उन्हें टेस्ट टीम में जगह देने का निर्णय लिया है। वहीं, शहादत हुसैन, हसन महमूद और शोरफुल इस्लाम को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
यह भी पढ़ें

GT vs RR Pitch Report: अहमदाबाद में बरसेंगे रन या गेंदबाज दिखाएंगे दम? जानें कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

नजमुल हुसैन शांतो को टीम की कमान

जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल हुसैन शांतो पर भरोसा जताया है और कप्तानी की जिम्मेदारी बरकरार रखी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे से संन्यास लेने वाले अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। बांग्लादेश की टेस्ट टीम में लिटन दास को जगह नहीं दी गई है, क्योंकि वह उस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे होंगे।

बांग्लादेश टेस्ट स्क्वाड

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, जेकर अली अनिक (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, सैयद खालिद अहमद, तंजीम हसन साकिब।
यह भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर को आईसीसी ने दिया एक और बड़ा सम्मान, चैंपियंस ट्रॉफी में बना डाले थे इतने रन

टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

जिम्बाब्वे की टीम 15 अप्रैल को ढाका पहुंचेगी। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 से 24 अप्रैल तक खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 28 अप्रैल से 2 मई तक होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / BAN vs ZIM: टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

ट्रेंडिंग वीडियो