तंजीम हसन साकिब वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ही पदार्पण कर चुके हैं। उन्होंने 10 वनडे मैच और 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच बांग्लादेश की ओर से खेला है। लिमिटेड ओवर प्रारूप में उनकी क्षमता को देखते हुए बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने उन्हें टेस्ट टीम में जगह देने का निर्णय लिया है। वहीं, शहादत हुसैन, हसन महमूद और शोरफुल इस्लाम को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
नजमुल हुसैन शांतो को टीम की कमान
जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल हुसैन शांतो पर भरोसा जताया है और कप्तानी की जिम्मेदारी बरकरार रखी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे से संन्यास लेने वाले अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। बांग्लादेश की टेस्ट टीम में लिटन दास को जगह नहीं दी गई है, क्योंकि वह उस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे होंगे।
बांग्लादेश टेस्ट स्क्वाड
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, जेकर अली अनिक (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, सैयद खालिद अहमद, तंजीम हसन साकिब। टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
जिम्बाब्वे की टीम 15 अप्रैल को ढाका पहुंचेगी। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 से 24 अप्रैल तक खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 28 अप्रैल से 2 मई तक होगा।