पहली पांच गेंदों पर जड़े दो छक्के और एक चौका
बता दें कि इससे पहले शनिवार को 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, जिसके एक दिन बाद आयुष म्हात्रे ने पहली पांच गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर अपने शानदारी बल्लेबाजी से किक्रेट में अपनी छाप छोड़ी है।
दूसरी गेंद से ही आए एक्शन में
आयुष जहां अपने आईपीएल डेब्यू की पहली गेंद पर आउट होने से बचे तो वहीं, दूसरी गेंद पर उन्होंने धमाकेदार एक्शन दिखाया और ऑफ साइड के बाहर फुलिश क्रॉस-सीम डिलीवरी पर चौका जड़कर अपनी पारी की शुरुआत की। अगली गेंद पैड पर थी और म्हात्रे ने अपनी कलाई का इस्तेमाल करके उसे मिडविकेट बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। महज 15 गेंदों पर बनाए 32 रन
फिर अगली गेंद शॉर्ट पिच मिली तो म्हात्रे ने उस पर एक और छक्का जड़ दिया। उस ओवर में आयुष चार गेंदों पर 17 रन बनाए। उन्होंने अगले दो ओवरों में चाहर को तीन और चौके लगाए और पावर-प्ले तक सीएसके का स्कोर 50 रन के पार कर दिया। हालांकि, चाहर की गेंद पर वह पवेलियन लौटे। आयुष ने महज 15 गेंदों पर 213.34 के स्ट्राइक रेट से 32 रन की शानदार पारी खेली।
विरार के रहने वाले हैं आयुष म्हात्रे
दरअसल, आयुष म्हात्रे विरार के रहने वाले हैं और रोजाना क्रिकेट सीखने और खेलने के लिए विरार से दक्षिण मुंबई तक और फिर दक्षिण मुंबई से विरार तक 160 किलोमीटर का सफर करते हैं। म्हात्रे ने इस साल की शुरुआत में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने अपने तीसरे मैच में ही अपना पहला शतक जड़ा था। म्हात्रे ने विजय हजारे ट्रॉफी में 117 गेंदों पर 181 रन भी बनाए और एक पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने पर मिला मौका
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें 2025 की आईपीएल नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला। हालांकि सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने से उन्हें मौका मिला और 17 वर्षीय म्हात्रे ने इसे दोनों हाथों से भुनाया। अब उन्हें उम्मीद है कि आईपीएल 2025 में उन्हें और मौके मिलेंगे और वे उन मौकों का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।