scriptदिल्ली कैपिटल्स के अगले मैच में होगी स्टार ओपनर की वापसी, कप्तान अक्षर पटेल ने खुद दिया अपडेट  | axar patel says faf du plessis can play the next match against gujarat titans | Patrika News
क्रिकेट

दिल्ली कैपिटल्स के अगले मैच में होगी स्टार ओपनर की वापसी, कप्तान अक्षर पटेल ने खुद दिया अपडेट 

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को उम्‍मीद है कि फाफ डुप्‍लेसी गुजरात टाइटंस के खिलाफ अगले मैच में खेल सकते हैं। हालांकि इसके लिए हमें फिजियो से इसके बारे में कंफर्मेशन लेना होगा।

भारतApr 17, 2025 / 04:22 pm

lokesh verma

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को उम्मीद है कि उनके स्‍टार सलामी बल्‍लेबाज फाफ डुप्लेसी शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि वह इसके बारे में पूरी तरह से निश्चित नहीं हैं और उन्होंने ना उनकी चोट की प्रकृति के बारे में कुछ बताया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली सुपर ओवर की जीत के बाद अक्षर ने कहा कि मुझसे तब कहा गया था कि वे कम से कम तीन मैच नहीं खेल पाएंगे और अभी दो मैच हुए हैं। हो सकता है कि वह गुजरात के खिलाफ अगले मैच में खेलें, लेकिन हमें फिजियो से इसके बारे में कंफर्मेशन लेना होगा।

जेक फ्रेजर मैकगर्क की फॉर्म चिंता का विषय

दिल्‍ली कैपिटल्‍स अपने बल्लेबाजी क्रम में जल्द से जल्द फाफ डुप्लेसी को लाना चाहता है, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क फॉर्म में नहीं हैं और सभी छह मैच खेलते हुए 105.76 के स्ट्राइक रेट और 38 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 55 रन ही बना सके हैं।
हालांकि डुप्लेसी की अनुपस्थिति में अभिषेक पोरेल ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई है और वह केएल राहुल के बाद डीसी की तरफ से दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। पोरेल ने 143.11 के स्ट्राइक रेट से छह पारियों में 156 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें

मुझे पता है कि क्या करना है… IPL 2025 की टेबल टॉपर टीम के कप्‍तान ने खोला नंबर-1 बनने का राज

इस सीजन में फाफ डुप्‍लेसी अब तक

बता दें कि फाफ डुप्‍लेसी आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ तीन मैच खेले हैं। पहले मैच में एलएसजी के खिलाफ  उन्‍होंने 18 गेंदों पर 29 रन, दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 27 गेंदों पर 50 रन और तीसरे मैच में ड्रॉप होने के बाद चौथे मैच में आरसीबी के खिलाफ दो रन की पारी खेली थी। इसके बाद वह पिछले दो मैच नहीं खेल सके हैं।  

Hindi News / Sports / Cricket News / दिल्ली कैपिटल्स के अगले मैच में होगी स्टार ओपनर की वापसी, कप्तान अक्षर पटेल ने खुद दिया अपडेट 

ट्रेंडिंग वीडियो