scriptचित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ की अफीम पकड़ी; स्टील के डिब्बों-बैग में भरकर ले जा रहा था आरोपी | Chittorgarh police took a big action seized opium worth 5 crores | Patrika News
चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ की अफीम पकड़ी; स्टील के डिब्बों-बैग में भरकर ले जा रहा था आरोपी

Chittorgarh News: जीप में तस्करी के जरिए ले जाई जा रही 102 किलो 150 ग्राम अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

चित्तौड़गढ़Mar 24, 2025 / 03:00 pm

Alfiya Khan

bag
निबाहेड़ा/चित्तौड़गढ़। जिले की कनेरा थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जीप में तस्करी के जरिए ले जाई जा रही 102 किलो 150 ग्राम अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई अफीम की कीमत करीब पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है। जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को कनेरा थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह पुलिस जाप्ते सहित कनेरा-विजयपुर मार्ग पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान एक लग्जरी जीप आती दिखाई दी।
पुलिस ने जीप को रोककर तलाशी ली तो उसमें स्टील के दो डिब्बों, तीन बैग में रखी प्लास्टिक की 33 थैलियों में अफीम पाई गई। जिसका तोल करवाने पर 102 किलो 150 ग्राम हुआ। अन्तराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चित्तौडग़ढ़ जिले के कनेरा थानान्तर्गत कोचवा गांव निवासी भंवरलाल (56) पुत्र गंगाराम धाकड़ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश में नीमच जिले के जावद थाने में भी एनडीपीएस के मामले में वांछित है।

Hindi News / Chittorgarh / चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ की अफीम पकड़ी; स्टील के डिब्बों-बैग में भरकर ले जा रहा था आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो