बताया जा रहा है कि निंबाहेड़ा की ओर से एक वैन में बैठकर करीब 3-4 लोग आए। जब टोलकर्मी ने वैन में बैठे लोगों से टोल टैक्स देने के लिए कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया और बिना टोल दिए गाड़ी निकालने पर अड़ गए। मामला बढ़ता देख टोलकर्मी ने सुपरवाइजर को सूचना दी। इसी बीच आरोपियों ने भी फोन कर और लोगों को टोल पर बुला लिया। कुछ देर बाद करीब 8-10 लोग हाथों में तलवार और सरिए लेकर पहुंचे।
कर्मचारी को दी जान से मारने की धमकी
जिसके बाद बदमाशों ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। बदमाशों ने केबिन के शीशे तोड़ने के साथ-साथ कुर्सी और अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। यहां तक की सर्वर रूम में घुसकर कंप्यूटर व अन्य उपकरणों को सरिए से तोड़ दिया और वहां मौजूद कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी। टोल कर्मचारी अपनी जान बचाकर भाग गए।