scriptChittorgarh News: बदमाशों का टोल प्लाजा पर तलवार-सरियों से हमला, जान बचाकर भागे कर्मचारी | Chittorgarh News Miscreants vandalized the toll plaza, attacked with swords and spears; employees ran away to save their lives | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Chittorgarh News: बदमाशों का टोल प्लाजा पर तलवार-सरियों से हमला, जान बचाकर भागे कर्मचारी

चित्तौड़गढ़ में धीनवा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया।

चित्तौड़गढ़Mar 01, 2025 / 02:29 pm

Lokendra Sainger

Chittorgarh News

टोल प्लाजा पर उत्पात मचाते बदमाश

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार शाम को धीनवा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। टोल टैक्स मांगने पर केबिन के शीशे तोड़ दिए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की धमकी दी। इस दौरान कर्मचारियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि निंबाहेड़ा की ओर से एक वैन में बैठकर करीब 3-4 लोग आए। जब टोलकर्मी ने वैन में बैठे लोगों से टोल टैक्स देने के लिए कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया और बिना टोल दिए गाड़ी निकालने पर अड़ गए। मामला बढ़ता देख टोलकर्मी ने सुपरवाइजर को सूचना दी। इसी बीच आरोपियों ने भी फोन कर और लोगों को टोल पर बुला लिया। कुछ देर बाद करीब 8-10 लोग हाथों में तलवार और सरिए लेकर पहुंचे।

कर्मचारी को दी जान से मारने की धमकी

जिसके बाद बदमाशों ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। बदमाशों ने केबिन के शीशे तोड़ने के साथ-साथ कुर्सी और अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। यहां तक की सर्वर रूम में घुसकर कंप्यूटर व अन्य उपकरणों को सरिए से तोड़ दिया और वहां मौजूद कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी। टोल कर्मचारी अपनी जान बचाकर भाग गए।

Hindi News / Chittorgarh / Chittorgarh News: बदमाशों का टोल प्लाजा पर तलवार-सरियों से हमला, जान बचाकर भागे कर्मचारी

ट्रेंडिंग वीडियो