आनंद शुक्ला ने क्या कहा ?
विधायक आनंद शुक्ला ने मजदूरों से मनरेगा के कार्ड की जानकारी ली। मौके पर मौजूद महिलओं ने कहा कि अभी तक हमारा कार्ड नहीं बना है। आनंद शुक्ल ने कहा कि सचिव को कहो कि कार्ड बनवाये और यदि कोई कुछ कहे तो मेरा नाम ले लेना। यदि कुछ कहेगा तो उल्टा करके सीधा कर देंगे।
अधिकारी मेरा चेहरा देखते ही काम करेगा
मौके पर विधायक आनंद शुक्ला ने महिलाओं और मजदूरों के बीच अपना कार्ड बांटा और कहा कि कभी भी कोई समस्या होती है तो इस नंबर से बात करियेगा। विधायक ने कहा कि कोई अधिकारी मेरा चेहरा देखते ही काम करेगा मुझे फ़ोन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कौन हैं आनंद शुक्ला ?
आनंद शुक्ल चित्रकूट जिले की मानिकपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। उन्होंने 2019 के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के डॉ. निर्भय सिंह पटेल को 12,840 मतों से हराया था। श्री शुक्ल का जन्म चित्रकूट के मदोर गांव में हुआ। उन्होंने प्रयागराज के बॉयज स्कूल से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त की, तत्पश्चात इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया।