‘सैलरी चाहिए तो ग्राहकों के साथ संबंध बनाओ’…स्पा सेंटरों का काला सच…
ड्यूटी करके जब पति सुमित घर वापस आया तो काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। उसने खिड़की से झांक कर देखा तो बड़ी बेटी लहूलुहान हालत में पड़ी थी जिसने मां के द्वारा पीटने की बात बताई। सुमित साहू ने दरवाजा तोड़ा तथा अपने साले को सूचना दी। इसके बाद निशा, अमृता और छोटी बेटी नम्रता को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने छोटी बेटी नम्रता को मृत घोषित कर दिया। वहीं बड़ी बेटी अमृता व मां निशा का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दंपती के बीच रोजाना विवाद होता था जिसके कारण ये घटना हुई है।