scriptDupahiya वेब सीरीज में चमका एमपी का सितारा, ‘लापता लेडीज’ में भी कर चुका है काम | Pranjal Pateria of chhatarpur becomes shines in Dupahiya web series of Amazon Prime Video | Patrika News
छतरपुर

Dupahiya वेब सीरीज में चमका एमपी का सितारा, ‘लापता लेडीज’ में भी कर चुका है काम

Dupahiya web series: मध्य प्रदेश के प्रांजल पटेरिया ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर रंगमंच से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी तक अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज दुपहिया (Dupahiya) में उनके शानदार अभिनय ने दर्शकों को उनका फैन बना दिया है।

छतरपुरMar 13, 2025 / 12:21 pm

Akash Dewani

Pranjal Pateria of chhatarpur becomes shines in Dupahiya web series of Amazon Prime Video
Dupahiya web series: कला और कलाकार एक-दूसरे के बिना अधूरे होते हैं। कुछ लोग जन्मजात प्रतिभाशाली होते हैं, तो कुछ अपनी मेहनत से खुद को साबित करते हैं। ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है छतरपुर शहर के प्रांजल पटेरिया (Pranjal Pateria) की, जो अपनी कला और सरल स्वभाव के कारण बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बना चुके हैं। उनका सफर न केवल छतरपुर बल्कि पूरे बुंदेलखंड के लिए गर्व की बात बन चुका है।

‘दुपहिया’ वेब सीरीज में किया काम

हाल ही में प्रांजल ने सोनम नायर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज दुपहिया में एक सरप्राइजिंग किरदार निभाया। यह सीरीज 7 मार्च को अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज़ हुई, जिसमें कुल 9 एपिसोड हैं। यह एक साधारण परिवार की कहानी पर आधारित है, जो अपनी छोटी-छोटी चीजों से बेहद जुड़ा होता है, और जब ये चीजें खो जाती हैं, तो परिवार पर क्या असर पड़ता है-इसी भावनात्मक पहलू को दर्शाया गया है। फिल्म के लेखक और क्रिएटर अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग हैं।
इससे पहले, प्रांजल ‘लापता लेडीज’ (Laapata Ladies) फिल्म में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं। इस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था, और प्रांजल की एक्टिंग ने दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता था।
यह भी पढ़ें

फिल्म लापता लेडीज को IIFA में 10 पुरस्कार, एमपी में हुई है शूटिंग

जल्द ही इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर

प्रांजल पटेरिया के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वह जल्द ही कई नए प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे। इनमें सिविल लाइंस, नौसिखिए, बहरूपिया, टपक, मिट्टी, हिट 03 (तेलुगु फिल्म) और 10 दिन का अनशन जैसी फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं।

रंगमंच से बॉलीवुड तक का सफर

प्रांजल ने 2013 में रंगमंच से अपने करियर की शुरुआत की। शिवेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में थिएटर से जुड़े और फिर राजा मानसिंह संगीत विश्वविद्यालय, ग्वालियर से रंगमंच में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। रंगमंच ने उन्हें अभिनय की बारीकियां सीखने और बेहतर कलाकार बनने में मदद की। आज वे बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा में अपनी जगह बना चुके हैं। वेब सीरीज दुपहिया में उन्होंने पिंटू भैया का किरदार निभाया, जो पांचवें एपिसोड में एक नए मोड़ के साथ सामने आता है और पूरी कहानी को अलग दिशा में ले जाता है। प्रांजल का मानना है कि हर नए किरदार के साथ उनकी एक्टिंग स्किल्स लगातार निखर रही हैं।

Hindi News / Chhatarpur / Dupahiya वेब सीरीज में चमका एमपी का सितारा, ‘लापता लेडीज’ में भी कर चुका है काम

ट्रेंडिंग वीडियो