बिना सीटी उठाए खोला कुकर का ढक्कर
घटना छतरपुर जिले के रंगोली गांव की है जहां रहने वाली 24 साल की पार्वती राजपूत नाम की महिला को उसके परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बताया गया है कि पार्वती गुरुवार की सुबह घर पर दाल बना रही थी। उसने दाल को कुकर में रखकर गैस पर रखा लेकिन कुछ देर बाद न सीटी आई और न ही गैस बनी तो पार्वती ने कुकर को बिना गैस निकाले की झटके से खोल दिया। कुकर खुलते ही खौलती हुई दाल उसके पूरे शरीर पर गिर गई।
मेरठ की मुस्कान के बाद ग्वालियर की रजनी..पति ने प्रेमी के साथ पकड़ा तो चढ़ा दी कार..
80 फीसदी जला शरीर
हादसे के वक्त पार्वती घर पर अकेली थी और पूरा परिवार खेत पर गया हुआ था। हादसे के बाद पार्वती ने घायल हालत में ही किसी तरह पति को फोन किया। जिसके बाद पति व परिवार के सदस्य भागते हुए घर आए और पार्वती को अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर्स के मुताबिक पार्वती का शरीर 80 प्रतिशत तक जल गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और उसे बर्न यूनिट में रखा गया है। पुलिस ने घटना का पता चलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है।