उल्टी दिशा से मुड़ा ट्रैक्टर, पलटी ट्रॉली ने कुचला मृतक की पहचान 75 वर्षीय बाबूलाल, पिता कड़ोरे पटेल निवासी दीवान जू का पुरवा के रूप में हुई है। वह अपने साथी जागेश्वर पटेल के साथ नाती की शादी का कार्ड बांटने के लिए उर्दमऊ जा रहे थे। उनके छोटे भाई कोमलचंद्र ने बताया कि 10 मई को बाबूलाल के नाती की शादी तय थी और वे बैंड-बाजा और निमंत्रण पत्र बांटने के काम में जुटे थे। घटना उस वक्त हुई जब दोनों मझगुवा के पास रुके थे, तभी ढिगपुरा निवासी हरि यादव का ट्रैक्टर तेज रफ्तार में उल्टी दिशा से आया और अचानक मुड़ने के दौरान ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली सीधे बाइक सवार बाबूलाल और जागेश्वर पर चढ़ गई।
रास्ते में तोड़ा दम, दूसरा युवक अस्पताल में भर्ती हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही बाबूलाल ने दम तोड़ दिया। जागेश्वर की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी ने की पुष्टि, जांच जारी गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दूसरा घायल है। ट्रैक्टर चालक और वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है, मामले की जांच जारी है।
शादी की खुशियां बदल गईं मातम में यह हादसा ऐसे वक्त पर हुआ जब परिवार में नाती की शादी की तैयारियां चल रही थीं। अचानक हुए इस हादसे से पूरे गांव और परिजनों में शोक की लहर फैल गई है।