क्या है पूरा मामला?
घटना सोमवार-मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जब महाकौशल एक्सप्रेस जैसे ही घुटई और बेलाताल स्टेशन के बीच पहुंची, एक युवक ट्रेन से नीचे गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक जनरल टिकट लेकर यात्रा कर रहा था, जब टीसी और एक सिपाही ने उसे पकड़ा। इसी दौरान युवक के साथ विवाद और फिर कथित मारपीट हुई। यात्रियों का आरोप है कि सिपाही ने युवक को ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मचा हंगामा, ट्रेन रुकी रही आधा घंटा
जैसे ही यह खबर यात्रियों को लगी ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोके रखा और सिपाही व टीसी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। नाराज यात्रियों का कहना है कि अधिकारी अक्सर आम यात्रियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करते हैं और इस बार इसकी कीमत एक युवक की जान से चुकानी पड़ी।
पुलिस का बयान: युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ, खुद कूदा
घटना के बाद जीआरपी थानाध्यक्ष रणविजय बहादुर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मृत युवक मानसिक रूप से मंदित प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार, युवक ट्रेन के गेट पर बैठा था, जिसे सिपाही ने हटने को कहा और गेट बंद करने की बात कही। इसी दौरान युवक ने डर या घबराहट में ट्रेन से कूदने का प्रयास किया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के पास न तो कोई टिकट था और न ही कोई पहचान संबंधी दस्तावेज या सामान मिला है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
युवक की पहचान अभी भी अज्ञात, जांच जारी
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयान भी एकत्र किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सिपाही और टीसी से भी पूछताछ की जा रही है।