पूर्व IG अमिताभ ठाकुर ने DGP से की है शिकायत
पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को शिकायत भेज कर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट और चंदौली क्राइम ब्रांच प्रभारी पर 20 लाख रुपए लेकर प्रतिबंधित कफ सिरप के ट्रक को छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत के साथ एक स्क्रीनशॉट भी भेजा है। स्क्रीनशॉट में चंदौली और वाराणसी कमिश्नरेट के क्राइम ब्रांच के इंचार्ज आशीष मिश्रा और मनीष मिश्रा का नाम लिखकर रिंग रोड फेंटेसिया वॉटर पार्क के पास ट्रक रोक कर पैसे की डिमांड किए जाने की बात लिखी है। पूर्व आईजी ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार इसके बाद इस संबंध में डील सुनिश्चित हो गई और ट्रक छोड़ दिया गया। फेंटेसिया वॉटर पार्क के आसपास की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और इन लोगों के सीडीआर से इन आरोपों की सत्यता ज्ञात की जा सकती है।
SP बोले…गंभीरता से की जा रही है आरोपों की जांच
इस मामले की जांच के लिए SP ने ASP के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी पर लगे आरोपों की जांच के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है। साथ ही दो दिन में जांच की कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया गया है। इस प्रकरण की पूरी गंभीरता और सूक्ष्मता से जांच कराई जाएगी।