scriptबाबा साहब अांबेडकर की मूर्ति पर लगा दिया भगवा तिलक, अमित शाह और सीेएम योगी के आने से पहले ही… | Saffron Tilak imposed by chaotic elements on the statue of Ambedkar | Patrika News
चंदौली

बाबा साहब अांबेडकर की मूर्ति पर लगा दिया भगवा तिलक, अमित शाह और सीेएम योगी के आने से पहले ही…

कार्यक्रम से ठीक पहले जिले में माहौल खराब करने की कोशिश किये जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया
 
 

चंदौलीAug 04, 2018 / 05:36 pm

Ashish Shukla

up news

बाबा साहब अांबेडकर की मूर्ति पर लगा दिया भगवा तिलक, अमित शाह और सीेएम योगी के आने से पहले ही…

चंदौली. रविवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन का उद्गाटन करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंमित शाह यूपी के सीएम यगी रेल मंत्री पियूष गोयल, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा समेत तमाम नेताओं का जमावड़ा मुगलसराय में होना है। लेकिन इस कार्यक्रम से ठीक पहले जिले में माहौल खराब करने की कोशिश किये जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जी हां अवांछनीय तत्वों ने शनिवर की दोपहर पूर्व मध्य रेलवे के एससी-एसटी एम्पलाई एशोसियन के कार्यालय में लगे डा. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर भगवा तिलक लगा दिया। बिना किसी आयोजन और सूचना के तिलक लगाये जाने और मूर्ति पर रोरी लगा देखकर यूनियन के लोगों को हैरानी हुई। हैरान करने वाली बात ये रही कि इस परिसर में कब कौन आकर मूर्ति पर रोरी लगा गया ये किसी को भनक तक न लग सकी। सूचना के बाद एसडीएम के निर्देश पर तत्काल मूर्ति को धुलवाया गया। साथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उप-जिलाधिकारी ने कहा कि अवांछनीय तत्वों की तलाश की जा रही है। इन्हे चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी।
एसडीएम ने जताई साजिश की आशंका

उप-जिलाधिकारी की मानें तो रविवार को अमित शाह और सीए योगी के कार्यक्रम से ठीक पहले बाबा साहेब की मूर्ति पर इस तरीके से तिलक लगाये जाने पर साजिश की बू आ रही है। क्यूंकि बिना किसी आयोजन या समारोह के अज्ञात व्य़क्ति द्वारा इस तरह का काम किया जाना साजिश के संकेत दे रहा है।
रविवार को पहुंच रहे हैं कई दिग्गज

रविवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, सीएम योगी, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या जिले में पहुंच रहे हैं। बतादें कि 1862 में अस्तित्व में आये मुग़लसराय जक्शन के नए नामकरण समारोह में ये सभी नेता शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। 05 अगस्त से मुग़लसराय जंक्शन पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। मुग़लसराय रेलवे के बाकले ग्राउंड में दोपहर 02 बजे से 04 बजे तक इस समारोह आयोजित किया गया है। लेकिन इससे पहले ही जिस तरह की साजिश की आशंका दिखाई दी उससे प्रशासन की हैरानी साफ देखी जा रही है।

Hindi News / Chandauli / बाबा साहब अांबेडकर की मूर्ति पर लगा दिया भगवा तिलक, अमित शाह और सीेएम योगी के आने से पहले ही…

ट्रेंडिंग वीडियो