scriptचंदौली में द हंस फाउंडेशन ने वितरित की पोषण पोटली, 50 टीबी मरीजों को मिला सहारा | The Hans Foundation distributed nutrition packets in Chandauli | Patrika News
चंदौली

चंदौली में द हंस फाउंडेशन ने वितरित की पोषण पोटली, 50 टीबी मरीजों को मिला सहारा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उपचार और पोषण दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फाउंडेशन की सराहना की।

चंदौलीApr 08, 2025 / 11:46 pm

Nishant Kumar

Chandauli

Chandauli

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) चंदौली के सभागार में मंगलवार को द हंस फाउंडेशन द्वारा क्षय रोग (टीबी) से पीड़ित मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उपचाररत टीबी रोगियों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराना और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को सशक्त बनाना रहा।

50 टीबी मरीजों को दी गई पोषण पोटली 

कार्यक्रम में कुल 50 टीबी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की गई, जिसमें चना, सत्तू, गुड़, मूंगफली, सोयाबीन और बॉर्नविटा जैसे पोषक तत्व शामिल थे। पोषण सामग्री का यह वितरण रोगियों के लिए संबल का कार्य करेगा और उन्हें इलाज के साथ-साथ स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी।

प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

Chandauli
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग और द हंस फाउंडेशन से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. वाई.के. राय, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) डॉ. गुलाब वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, PHC प्रभारी डॉ. प्रेम प्रकाश उपाध्याय, द हंस फाउंडेशन के जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री पंकज सिंह सहित कई चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।

सामुदायिक सहभागिता से बढ़ेगा टीबी से लड़ने का हौसला

Chandauli
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.के. राय ने द हंस फाउंडेशन की इस पहल की भूरी-भूरी सराहना करते हुए कहा कि टीबी जैसी बीमारी से लड़ाई में केवल दवाइयाँ ही नहीं, बल्कि समुचित पोषण और सामाजिक सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास निश्चित ही टीबी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

कार्यक्रम को मिला जनसमर्थन

Chandauli
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी फाउंडेशन की इस मानवीय और कल्याणकारी पहल की सराहना की। पोषण पोटली वितरण के बाद मरीजों और उनके परिजनों में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का सफल आयोजन स्वास्थ्य विभाग और द हंस फाउंडेशन की सहभागिता से संपन्न हुआ और यह उम्मीद जताई गई कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित होते रहेंगे।

Hindi News / Chandauli / चंदौली में द हंस फाउंडेशन ने वितरित की पोषण पोटली, 50 टीबी मरीजों को मिला सहारा

ट्रेंडिंग वीडियो