क्या है योजना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार ने बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) की शुरुआत साल 2015 में की थी। इस सरकारी योजना (Govt Scheme) में महज 250 रुपये से अकाउंट खुलवाया जा सकता है। सरकार की इस योजना पर ब्याज भी 8.2 फीसदी है। बता दें कि ये एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो बेटियों को लखपति बनाने के लिए लोकप्रिय है।कौन कर सकता है आवेदन?
आधिकारिक नियमों के अनुसार बालिका के माता-पिता या अभिभावक, सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) में आवेदन कर सकते हैं। यह खाता, बालिका के नाम पर खोला जाता है। इसके लिए कुछ पात्रताएं तय की गई है। जो इस प्रकार है –आवेदन के लिए तय पात्रता
> बालिका की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए।> एक परिवार में अधिकतम दो बालिकाओं के लिए ही खाता खोला जा सकता है।
> खाता खोलने के लिए, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र और अभिभावक का केवाईसी जरुरी है।
कैसे करें आवेदन?
> सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का फ़ॉर्म भरें।> फ़ॉर्म के साथ ज़रूरी दस्तावेज़ तैयार रखें।
> जमा राशि का भुगतान करें।
> आवेदन पत्र और दस्तावेज़ जमा करें।
> खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, स्थायी निर्देश ऑनलाइन सेट किए जा सकते हैं।