scriptLayoffs: 40 से अधिक उम्र वालों की क्यों जा रही नौकरियां, भारत की दिग्गज कंपनी के CEO ने बताए कारण | Patrika News
कारोबार

Layoffs: 40 से अधिक उम्र वालों की क्यों जा रही नौकरियां, भारत की दिग्गज कंपनी के CEO ने बताए कारण

ऐसी छंटनियों से 40% वर्कर्स में गंभीर तनाव देखा गया है, खासकर भारत जैसे देशों में जहां मिडिल एज पुरुष अक्सर परिवार की मुख्य जिम्मेदारी संभालते हैं।

भारतApr 18, 2025 / 02:55 pm

Anish Shekhar

आज के तेजी से बदलते कॉरपोरेट जगत में 40 से अधिक उम्र के प्रोफेशनल्स के लिए नौकरी का संकट एक गंभीर मुद्दा बन गया है। बॉम्बे शेविंग कंपनी के सीईओ शंतनु देशपांडे ने इस वैश्विक ट्रेंड पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 40 की उम्र पार करने वाले कर्मचारी अक्सर कंपनियों के कॉस्ट-कटिंग के निशाने पर आ जाते हैं। इसका मुख्य कारण उनकी सीनियरिटी और ऊंची सैलरी है, जो कंपनियों के लिए खर्च का बड़ा हिस्सा बन जाती है। देशपांडे ने इसे एक “मासिव डिस्टर्बेंस” करार दिया, जो न केवल करियर को पटरी से उतार देता है, बल्कि प्रोफेशनल्स के आत्मविश्वास को भी तोड़ देता है।

आर्थिक और मानसिक संकट की वजह

40 की उम्र में एक प्रोफेशनल अपने करियर के “गोल्डन फेज़” की उम्मीद करता है, लेकिन अचानक नौकरी छिन जाने से यह सपना टूट जाता है। इस उम्र में जिम्मेदारियां अपने चरम पर होती हैं—बच्चों की कॉलेज फीस, माता-पिता की देखभाल, होम लोन की EMI जैसी कई वित्तीय देनदारियां होती हैं। लेकिन देशपांडे ने बताया कि इस उम्र के अधिकांश लोगों की बचत बेहद सीमित होती है। ऐसे में नौकरी का जाना एक आर्थिक आपदा के साथ-साथ मानसिक संकट भी लाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी छंटनियों से 40% वर्कर्स में गंभीर तनाव देखा गया है, खासकर भारत जैसे देशों में जहां मिडिल एज पुरुष अक्सर परिवार की मुख्य जिम्मेदारी संभालते हैं।
यह भी पढ़ें

संकट में ज्यादा सैलरी वाले! ट्रंप के टैरिफ के चलते भारत की इस कंपनी में बड़े स्तर पर छंटनी की तैयारी

सोशल मीडिया पर भी चर्चा

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस बात की पुष्टि की कि 40 की उम्र में नई नौकरी ढूंढना या स्किल्स बदलना बेहद मुश्किल होता है। इस उम्र तक लोग आमतौर पर एक ही क्षेत्र या स्किलसेट में 15-20 साल बिता चुके होते हैं। नए स्किल्स सीखने के लिए जरूरी समय और पैसा हर किसी के पास नहीं होता, जिसके चलते वे इस बदलते दौर में पीछे छूट जाते हैं।

इस संकट से बचने के उपाय

देशपांडे ने LinkedIn पर एक सवाल के जवाब में इस चुनौती से निपटने के लिए तीन अहम सुझाव दिए। पहला, AI जैसी नई टेक्नोलॉजी में अपस्किलिंग पर ध्यान देना, ताकि प्रोफेशनल्स खुद को प्रासंगिक बनाए रखें। दूसरा, फाइनेंशियल प्लानिंग को प्राथमिकता देना और बचत बढ़ाना, ताकि आर्थिक संकट से बचा जा सके। तीसरा, एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट अपनाना, यानी अपनी क्षमताओं पर भरोसा करते हुए आत्मनिर्भर बनने की सोच रखना।

जरूरी चेतावनी और तैयारी

शंतनु देशपांडे की यह बात आज के दौर में एक जरूरी चेतावनी है, खासकर उन लोगों के लिए जो 35 या उससे अधिक उम्र के हैं। करियर की सुरक्षा अब केवल नौकरी पर निर्भर नहीं है, बल्कि उस लचीलापन और तैयारी पर टिकी है जो पहले से की जाती है। समय के साथ खुद को ढालना, अपस्किलिंग में निवेश करना और फाइनेंशियल बैकअप तैयार करना इस संकट से बचने के लिए बेहद जरूरी है। यह न केवल एक प्रोफेशनल चुनौती है, बल्कि एक सामाजिक और पारिवारिक जिम्मेदारी भी है, जिसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।

Hindi News / Business / Layoffs: 40 से अधिक उम्र वालों की क्यों जा रही नौकरियां, भारत की दिग्गज कंपनी के CEO ने बताए कारण

ट्रेंडिंग वीडियो