scriptकांग्रेस के दिग्गज नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर | Former MLA Raghunath Choudhary passed away | Patrika News
बुरहानपुर

कांग्रेस के दिग्गज नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर

Former MLA Raghunath Choudhary passed away: 73 साल की उम्र में पूर्व विधायक रघुनाथ चौधरी का निधन, दिग्विजय सिंह के माने जाते थे करीबी…।

बुरहानपुरApr 20, 2025 / 09:20 pm

Shailendra Sharma

burhanpur
Former MLA Raghunath Choudhary passed away: मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक रघुनाथ चौधरी का रविवार को निधन हो गया। 73 साल के रघुनाथ चौधरी का बुरहानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमवार सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार मसक नदी नेपानगर स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा। रघुनाथ चौधरी के निधन की खबर से कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं में शोक का माहौल है।
ex mla raghunath choudhary

किसान परिवार में जन्में भातखेड़ा निवासी 73 साल के पूर्व विधायक रघुनाथ चौधरी ने विधायक रहते हुए नेपा मिल को चलायमान रखने में खासी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। रघुनाथ चौधरी पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते थे। उन्होंने साल 1998 में पूर्व मंत्री और वर्तमान में बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस को चुनाव हराया था। इसके बाद साल 2003 में हुए विधानसभा चुनावों में उन्हें अर्चना चिटनीस से ही हार का सामना करना पड़ा था।
पूर्व विधायक रघुनाथ चौधरी के निधन की जानकारी सामने आने के बाद उनके समर्थकों में शोक का माहौल है। रविवार शाम उनका शव उनके पैतृक निवास भातखेड़ा लाया गया। यहां काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ जमा हुई। सोमवार सुबह 11 बजे रघुनाथ चौधरी का नेपागर में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Hindi News / Burhanpur / कांग्रेस के दिग्गज नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो