खरीद केंद्र की व्यवस्थाएं देखने के लिए एफसीआई के नोडल प्रभारी रामधन मीणा, कृषि उपज मंडी सचिव सुरेश चंद शर्मा एफसीआई खरीद केंद्र भुगतान प्रभारी लोकेश सैनी ने कृषि उपज मंडी का दौरा कर खरीद शुरू होने से पहले यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
एफसीआई के नॉडल प्रभारी रामधन मीणा ने बताया कि कापरेन में इस बार समर्थन मुल्य पर गेहूं खरीद के लिए दो केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिसमे खरीद केंद्र प्रथम के लिए नेफेड और खरीद केंद्र द्वितीय के लिए एफसीआई गेहूं की।खरीद करेगी। गेहूं की खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। हैंडलिंग एजेंट को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं और आगामी दस मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। गेहूं की खरीद राज्य सरकार द्वारा 150 रुपए का बोनस दिया जा रहा है और किसान से 2575 रुपए प्रति किवंटल की दर से गेहूं की खरीद की जाएगी।इसको लेकर मंडी परिसर में व्यवस्थाओ क जायजा लिया गया है। मंडी परिसर में साफ सफाई और ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ा करने की जगह, टीनशेड यार्ड के अंदर पड़े माल को उठवाने, कचरे की सफाई करवाने आदि के निर्देश दिए गए हैं, जिससे निर्धारित समय पर खरीद शुरू की जा सके।
किसान करें खरीद केंद्र का चयन
एफसीआई नॉडल प्रभारी ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए ऑन लाइन टोकन देना शुरू कर दिया गया है। किसान आवश्यक दस्तावेज आधार, जनाधार, गिरदावरी, नकल आदि लेकर ईमित्र पर जाकर टोकन कटा सकते हैं। किसान अपनी इच्छा अनुसार नेफेड के लिए खरीद केंद्र प्रथम और एफसीआई पर बेचने के लिए खरीद केंद्र द्वितीय का चयन कर सकते हैं। एफसीआई के खरीद केंद्र पर आने वाले किसानों को गेहूं बेचने पर जन आधार लिंक बैंक खातों दो दिन के अंदर सीधा भुगतान किया जाएगा।किसान जिस बैंक खाते में भुगतान चाहते हैं उसे जनाधार से लिंक करवाए गेहूं बेचने के लिए किसान 25 जून तक पंजीकरण करवा सकते हैं।