scriptडीजे पर डांस कर कुर्सी पर बैठा… अचानक आया हार्ट अटैक, रिटायर्ड फौजी की मौत | Rajasthan Bundi news: Retired soldier dies after getting heart attack while dancing | Patrika News
बूंदी

डीजे पर डांस कर कुर्सी पर बैठा… अचानक आया हार्ट अटैक, रिटायर्ड फौजी की मौत

बूंदी के लाखेरी रेलवे स्टेशन इलाके की घटना, भतीजे की शादी के आशीर्वाद समारोह में आया था परिवार सहित, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

बूंदीApr 17, 2025 / 06:10 pm

pushpendra shekhawat

army man
बूंदी के लाखेरी रेलवे स्टेशन इलाके में बुधवार रात को रिश्ते में भतीजे की शादी के आशीवाZद समारोह में डीजे पर डांस कर कुर्सी पर बैठे रिटायर्ड फौजी अचेत होकर गिर पड़ा। आनन फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी अनुसार रिटायर्ड फौजी राम प्रताप योगी (55) निवासी लाखेरी रेलवे स्टेशन, हाल निवास कोटा खेड़ली फाटक रिश्ते में भतीजे की शादी में बुधवार को ही परिवार के साथ लाखेरी आया था। देर शाम डीजे की धुन पर डांस करके कुर्सी पर बैठा हुआ था। अचानक कुर्सी पर बैठे बैठे ही गिर गया। अचानक हुई घटना से सभी अचंभित हो गए तथा रात प्रताप को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
यह वीडियो भी देखें

एक साल पहले भी आया था हार्ट अटैक

रामप्रताप को एक वर्ष पूर्व भी हार्ट अटैक आ चुका है, उसके दो लड़के तथा एक लड़की है, जिसमें से लड़की की शादी हो चुकी है। दोनों लड़के अभी अविवाहित है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।

Hindi News / Bundi / डीजे पर डांस कर कुर्सी पर बैठा… अचानक आया हार्ट अटैक, रिटायर्ड फौजी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो