scriptभिंडी उत्पादन ने दिलाई गुडली को पहचान | Patrika News
बूंदी

भिंडी उत्पादन ने दिलाई गुडली को पहचान

कोटा दौसा मेगा स्टेट हाइवे के किनारे स्थित गुडली गांव को स्वादिष्ट भिंडी ने अलग ही पहचान दे रखी है। यहां ताजा भिंडी की आवक शुरू हो गई है।

बूंदीApr 09, 2025 / 06:53 pm

पंकज जोशी

भिंडी उत्पादन ने दिलाई गुडली को पहचान

केशवरायपाटन। गुडली में भिंडी की तुलाई कर थेलिया भरते किसान।

केशवरायपाटन. कोटा दौसा मेगा स्टेट हाइवे के किनारे स्थित गुडली गांव को स्वादिष्ट भिंडी ने अलग ही पहचान दे रखी है। यहां ताजा भिंडी की आवक शुरू हो गई है। उपखंड के आधा दर्जन गांवों के किसान यहां पर भिंडी बेचने पहुंच रहे हैं। यह क्षेत्र भिंडी उत्पादक के मामले में प्रसिद्ध हो चुका है। यहां की स्वादिष्ट भिंडी देश के विभिन्न शहरों, महानगरों व गांवों में पहुंच रही है। गांव में भिंडी बेचने पहुंच रहे किसान मंडी नहीं होने से अलग-अलग स्थान पर दुकान लगाकर बैठते हैं।
क्षेत्र के भिंडी उत्पादक किसान लंबे समय से भिंडी मंडी स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। इस बारे में कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन गांव में मंडी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। भिंडी उत्पादक गुडली निवासी किसान त्रिलोक सुमन, चन्द्र प्रकाश सुमन, राजू सुमन, दिनेश कुमार ने बताया कि उपखंड के गांवों में अच्छी किस्म की भिंडी का उत्पादन होता है, जिसकी मांग देश के बड़े-बड़े महानगरों में होती हैं। इस समय भिंडी के भाव 27 से 35 रुपए प्रति किलो खरीद रहे हैं।
सुबह से जुटते हैं ताजा भिंडी तोड़ने
उपखंड के गांव शुरू से ही भिंडी उत्पादन में अग्रणी रहा है। केशवरायपाटन, गुडली, गुडला, पटोलिया, विजयनगर , चितावा, भवानीपुरा, तीरथ, मेहराना, गामछ, देहीत, सीन्ता, कणा के किसान भिंडी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। अच्छे भाव मिलने पर अच्छी आमदनी होती हैं। भिंडी उत्पादक किसान परिवार के सदस्यों एवं श्रमिकों के साथ सुबह से ही अपने खेतों में ताजा भिंडी तोड़ने के लिए निकल पड़ते हैं। सुबह से दोपहर 12 तक खेतों से भिंडी तोड़कर बोरियों में भरकर गुडली पहुंचते हैं, जहां व्यापारी बोली लगाकर भिंडी खरीदते हैं।
स्वाद के कायल हैं लोग
उपखंड की भिंडी का स्वाद सबसे अलग होने से इसकी मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। यहां से प्रतिदिन भिंडी दिल्ली, हरिद्वार, जयपुर, कोटा, बूंदी, बारां झालावाड़ में मांग बनी रहती है। भिंडी की आवक शुरू होते ही यहां स्थानीय खरीददार के साथ कोटा के व्यापारी भी भिंडी खरीदने पहुंच रहे हैं। यहां से प्रतिदिन दो दर्जन लोडिंग वाहन भिंडी लेकर महानगरों के लिए जा रही है।

Hindi News / Bundi / भिंडी उत्पादन ने दिलाई गुडली को पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो