दोनों युवक शहर के वार्ड 20 के निवासी थे। पप्पू पुत्र अंसार और शाहिद पुत्र सलीम, जिनकी उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष के बीच थी। ईद की नमाज अदा करने के बाद बूंदी मेला देखने के लिए मोटरसाइकिल पर निकले थे। रास्ते में वे कोटा मेगा हाईवे स्थित गुडली के पास पेट्रोल पंप के सामने विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन से टकरा गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों युवकों की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गलत साइड से आए वाहन ने मारी टक्कर
कोटा मेगा हाईवे पर गुडली के पास गलत साइड से आ रहे भारी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।