scriptभूमि पूजन के साथ शुरू हुआ नमाना थाना भवन का निर्माण कार्य | Patrika News
बूंदी

भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ नमाना थाना भवन का निर्माण कार्य

भूमि पूजन के साथ नमाना थाने के नए भवन के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।

बूंदीMar 09, 2025 / 06:58 pm

पंकज जोशी

भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ नमाना थाना भवन का निर्माण कार्य

नमाना थाना भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन करते नमाना थाना अधिकारी धर्माराम।

नमाना. भूमि पूजन के साथ नमाना थाने के नए भवन के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। शनिवार दोपहर थाना अधिकारी धर्माराम ने विधिवत पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य की शुरुआत करवा दी है।
ठेकेदार ने बताया कि 1 वर्ष में निर्माण कार्य पूरा कर पुलिस विभाग को सुपुर्द करना है। इससे पहले थाना स्कूल भवन में संचालित हो रहा था, जिसमें दो कमरे में ही थाने को संचालित करना पड़ रहा था। इस वजह से थाना संचालित करने से कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता था। 2012 में राज्य बजट में नमाना में थाना संचालित कर दिया गया था। उसके बाद से ही थाना संचालित करने के लिए कभी किराए के भवन में तो कभी सरकारी भवन में खाने को संचालित करना पड़ रहा था।
अपना भवन नहीं होने से कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। तत्कालीन जिला कलक्टर आरती डोगरा ने नमाना थाने भवन के निर्माण के लिए सरदारों की बस्ती के पास पांच बीघा से अधिक भूमि थाना भवन के लिए आवंटित की थी, लेकिन बजट नहीं होने के कारण 10 वर्षों से थाना भवन का निर्माण कार्य नहीं हो रहा था। इसलिए वर्ष पुलिस विभाग ने थाना भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि जारी की गई। उसके बाद से ही भवन निर्माण कार्य शुरू होने की अटकलें तेज हो गई थी।
तीन मंजिला होगा थाना भवन
नमाना थाने का नया आधुनिकता से बनाया जाएगा। थाना भवन तीन मंजिला होगा, जिसमें प्रथम तल में हवालात व थाना अधिकारी कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा, वहीं तीन मंजिल में अलग-अलग निर्माण कार्य होंगे। भवन निर्माण के साथ ही सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाया जाएगा।
शनिवार को भूमि पूजन थाने का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। एक वर्ष में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। नया भवन मिलने से काम करने में सुविधा बढ़ेगी। वहीं अब नमाना थाने को भी अपना भवन मिलेगा।
धर्माराम, थाना अधिकारी, नमाना

Hindi News / Bundi / भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ नमाना थाना भवन का निर्माण कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो