Bulandshahr accident:
बुलंदशहर जिले के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने के चक्कर में एक अल्टो कार नहर में जा गिरी इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
इनकी हुई मौत महिला घायल
अल्टो कार में अमरोहा जिले के नंगला नसीर के रहने वाले कौशल पत्नी निपेंद्र 39 वर्ष, निपेंद्र पुत्र मलखान 40 वर्ष, कन्हैया पुत्र निपेंद्र 16 वर्ष, वंशिका पुत्री पवन 16 वर्ष, हर्ष पुत्र पवन 10 वर्ष सवार थे। इनमें से कन्हैया तथा वंशिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि निपेंद्र, कौशल तथा हर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां निपेंद्र तथा हर्ष ने भी दम तोड़ दिया, जबकि महिला कौशल जिंदगी और मौत से जूझ रही है। बताया जा है कि सिकंद्राबाद से शादी समारोह से लौट रहे थे।
सिकंदराबाद शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार
अमरोहा जिले के रहने वाला ये परिवार बीती रात सिकंद्राबाद एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। सुबह गुलावठी क्षेत्र में पितुबास नहर के मोड़ पर अंधेरे में कार चालक को बंबा का टर्न प्वांइट संभवत दिखाई नहीं दिया। जिस कारण यह हादसा हो गया। कार नहर में जा गिरी और कार में सवार लोग नहर के पानी में फंसे रह गए। नहर (रजवाहे) का टर्न प्वाइंट इस दर्दनाक हादसे का कारण बना और पूरा परिवार तबाह हो गया है। एसपी बोले- घटनाक्रम की जांच की जा रही
इस संबंध में बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आज थाना गुलावटी कोतवाली क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें चार लोगों की मौत हुई है। फिलहाल सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।