घायल सिपाही ने क्या कहा ?
घायल सिपाही ने बताया कि घटना खेड़ा किशनी गांव की है, जहां एक विवादित प्लॉट पर कुछ लोगों ने कंडे पाथ रखे थे। अधिकारियों के निर्देश पर वह वहां पहुंचकर लोगों से कंडे हटाने को कहने लगे। इसी दौरान अब्दुल्ला नामक व्यक्ति ने विवाद शुरू कर दिया। वरिष्ठ अधिकारी ने अब्दुल्ला को थाने बुलाने के लिए कहा था, लेकिन इस बात पर वहां मौजूद करीब 15-20 लोगों ने सिपाही को जबरन सड़क से खींच लिया और एक कमरे में बंद कर उसकी पिटाई कर दी।
चश्मदीदों ने क्या कहा ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिपाही झगड़ा शांत कराने पहुंचे थे, लेकिन अब्दुल्ला और उसके साथियों ने सिपाही और होमगार्ड को घर के भीतर खींचने की कोशिश की। होमगार्ड किसी तरह बचकर भाग निकले और पुलिस को सूचना दी, जबकि सिपाही को बंधक बनाकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया। पुलिस ने क्या कहा ?
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और यूपी 112 की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। घायल सिपाही को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि इस हमले की जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।