scriptफायदे के लिए दोस्ती…तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद रिश्तों पर की बात | Tamannaah Bhatia break silence friendship with rasha thadani after vijay verma breakup | Patrika News
बॉलीवुड

फायदे के लिए दोस्ती…तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद रिश्तों पर की बात

Tamannaah Bhatia Vijay Verma Breakup: तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा संग ब्रेकअप के बाद इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने दोस्ती को लेकर बात की है।

मुंबईApr 07, 2025 / 09:36 am

Priyanka Dagar

Tamannaah Bhatia break silence friendship with rasha thadani

तमन्ना भाटिया ने दोस्ती पर की बात

Tamannaah Bhatia Vijay Verma: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने ब्रेकअप के बीच दोस्ती और रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी को लेकर बात की। तमन्ना को अक्सर राशा के साथ देखा जाता रहा है। वहीं, राशा थडानी (Rasha Thadani), तमन्ना भाटिया को अपना गॉड पेरेंट भी बता चुकी हैं। साथ ही राशा का विजय के साथ एक अलग ही बॉन्ड रहा है। ऐसे में तमन्ना ने एक बातचीत में दोस्ती को लेकर अपनी राय बताई। तमन्ना ने कहा कि वह किसी के साथ जोर जबरदस्ती वाला रिश्ता नहीं रख सकती। उन्हें ये सब पसंद नहीं है।

तमन्ना भाटिया ने किया दोस्ती पर कमेंट (Tamannaah Bhatia Vijay Verma Breakup)

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा (Vijay Verma) को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता था। दोनों शादी करने वाले थे और फिर अचानक दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। ब्रेकअप के बीच ही तमन्ना ने पॉडकास्ट ‘परमिट रूम’ में बॉलीवुड में अपनी दोस्ती को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “असल में मैं बस लोगों से बात करना शुरू कर देती हूं और अगर मैं उनसे स्वाभाविक रूप से जुड़ती हूं, तो हम दोस्त बन जाते हैं। जैसे हाल ही में मैं राशा थडानी से मिली थी। वह बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। हम एक पार्टी में मिले और साथ में डांस करने लगे। उसके बाद हम एक दूसरे से बातचीत करने लगे। 
यह भी पढ़ें

फिल्म बंद होने के बीच Monalisa का वीडियो आया सामने, वायरल गर्ल बोली- सर बहुत अच्छे हैं वह गलत…

Tamannaah Bhatia Vijay Verma Breakup

तमन्ना भाटिया ने राशा थडानी पर भी की बात (Tamannaah Bhatia React Rasha Thadani Friendship)

तमन्ना भाटिया ने आगे कहा, “मैं केवल स्वाभाविक दोस्तों में विश्वास करती हूं। मेरे और राशा के बीच उम्र का एक बड़ा अंतर है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हम उन्हीं लोगों के साथ कनेक्शन महसूस करते हैं जिनके साथ हमारा नेचर मिलता है। इसमें कुछ देने या लेने का सवाल नहीं है। लेकिन कभी-कभी आपको कुछ लोगों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।आपको लगता है कि वे मजेदार हैं। आप समान चीजों पर जुड़ते हैं।” तमन्ना भाटिया का ये बयान इस समय इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि हाल ही में उनका और विजय वर्मा का ब्रेकअप हुआ है। कपल पिछले 2 साल से साथ थे और फिर इसी साल के शुरुआत में दोनों ने अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला ले लिया और ऐसे में तमन्ना भाटिया का दोस्ती पर बयान सोशल मीडिया यूजर्स को कमेंट करने पर मजबूर कर रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फायदे के लिए दोस्ती…तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद रिश्तों पर की बात

ट्रेंडिंग वीडियो