scriptशोभिता धुलिपाला के सीन को ‘कुत्ते’ से रिप्लेस कर दिया गया, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किए चौंकाने वाले खुलासे | Sobhita Dhulipala replaced by a dog for a shoot | Patrika News
बॉलीवुड

शोभिता धुलिपाला के सीन को ‘कुत्ते’ से रिप्लेस कर दिया गया, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किए चौंकाने वाले खुलासे

Shobhita Dhuliapala News: क्लाइंट ने तस्वीरों को देखा और कहा कि मैं ब्रांड के इमेज के अनुरूप नहीं लग रही हूं। उन्हें लगा कि मैं बहुत आत्मविश्वास से भरी हुई हूं और ब्रांड के लिए सही नहीं हूं। इसके बाद, मुझे कुत्ते से बदल दिया गया।

मुंबईMar 26, 2025 / 04:55 pm

Vikash Singh

Sobhita Dhulipala: सोभिता धुलिपाला, जो अपनी मल्टीरोल एक्टिंग के के लिए जानी जाती हैं, शोभिता अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं। उन्होंने तेलुगू फिल्म स्टार नागा चैतन्य से दिसंबर 2024 में शादी की थी। उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सोभिता एक शूट के दौरान कुत्ते से बदलने के अपने अजीब अनुभव को शेयर करती हुई नजर आ रही हैं।
shobhita dhulipala

शूटिंग के दौरान सोभिता के साथ हुआ वाकया

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में सोभिता अपनी ‘मेड इन हेवेन’ के सह-कलाकार जिम सरभ के साथ बैठी थीं और एक इंटरव्यू में नेहा धूपिया को अपने अनुभव के बारे में बता रही थीं। सोभिता ने बताया कि उन्हें एक रात 11:30 बजे एक कॉल आई थी, जिसमें उन्हें एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। सोभिता ने कहा, “मुझे रात के 11:30 बजे ऑडिशन के लिए बुलाया गया, और मुझे यह थोड़ा अजीब लगा। मैंने सोचा था कि यह कोई जालसाजी हो सकती है, लेकिन फिर भी मैं गई और ऑडिशन दिया। मुझे कहा गया कि आप कास्ट हो गई हैं।”
shobhita dhulipala

गोवा में शूट का पहला दिन और कुत्ते के साथ बदलने का पल

सोभिता ने आगे कहा, “मैं गोवा गई, ना कि थाईलैंड या ऑस्ट्रेलिया, बल्कि गोवा। फिर भी मुझे उत्साह था। शूट का पहला दिन ठीक-ठाक गया, लेकिन कैमरे में कुछ समस्या आई और शूट को अगले दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। फिर बाद में क्लाइंट ने तस्वीरों को देखा और कहा कि मैं ब्रांड के इमेज के अनुरूप नहीं लग रही हूं। उन्हें लगा कि मैं बहुत आत्मविश्वास से भरी हुई हूं और ब्रांड के लिए सही नहीं हूं। इसके बाद, मुझे कुत्ते से बदल दिया गया। लेकिन मुझे भुगतान मिल गया, तो कोई बात नहीं।”
यह भी पढ़ें

Salman Khan की ‘सिकंदर’ ईद पर होगी रिलीज, दो मेगाबजट फिल्मों से कड़ी टक्कर

सोभिता धुलिपाला का करियर

सोभिता धुलिपाला ने 2013 में मिस इंडिया में कई टाइटल जीते और इसके बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की। वह ‘द नाइट मैनेजर’, ‘मेड इन हेवेन’, ‘मंकी मैन’ और के लिए फेमस हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शोभिता धुलिपाला के सीन को ‘कुत्ते’ से रिप्लेस कर दिया गया, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किए चौंकाने वाले खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो