‘सिकंदर’ का मंडे को निकला दम, L2 Empuraan पहुंची 100 करोड़ के करीब, ‘छावा’ 53वें दिन भी चमकी
Sikandar Vs L2 Empuraan Box Office Collection: ‘सिकंदर’ का दूसरे मंडे भी बेहद बुरा हाल रहा है। वहीं, ‘एल 2 एम्पुरान’ 100 करोड़ के क्लब में 24 घंटे में शामिल हो जाएगी।
Box Office Report: सलमान खान की ‘सिकंदर’ को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं। फिल्म का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। मंडे रिपोर्ट में ‘सिकंदर’ फ्लॉप कैटेगरी में जा पहुंची है और ‘एल 2 एम्पुरान’ उसे कड़ी टक्कर दे रही हैं। वहीं, ‘छावा’ का जादू कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ‘छावा’ को रिलीज हुए 53 दिन हो गए हैं, लेकिन फिल्म ‘सिकंदर’ को मात दे रही है। तीनों फिल्मों के वीकेंड के बाद वीकडेज के आंकड़े सामने आ गए हैं। सलमान खान की ‘सिकंदर’ से लेकर मोहनलाल की ‘एल 2 एम्पुरान’ को न्यू कमर एक्टर विक्की कौशल की ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है। आइये मंडे की रिपोर्ट में जानते हैं कौन सी फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।
‘सिकंदर’ से लेकर एल 2 एम्पुरान और छावा ने पहले दिन से ही सुपरहिट साबित हो रही है। 53 दिन बाद भी ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। ‘छावा’ ने मंडे को 35 लाख का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 598.80 करोड़ रुपये हो गया है।
पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित और मुरली गोपी द्वारा लिखित फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ न न करते हुए भी 12 दिनों में 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनने वाली है। फिल्म ने मंडे को ‘सिकंदर’ को कड़ी टक्कर देते हुए 1.56 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन 99.91 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म मंगलवार को 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इस फिल्म में मोहनलाल को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। उनका साउथ इंडस्ट्री में अलग ही जलवा है।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
21 करोड़ रुपये
Day 2
11.1 करोड़ रुपये
Day 3
13.25 करोड़ रुपये
Day 4
13.65 करोड़ रुपये
Day 5
11.15 करोड़ रुपये
Day 6
8.55 करोड़ रुपये
Day 7
5.65 करोड़ रुपये
Day 8
3.9 करोड़ रुपये
Day 9
2.9 करोड़ रुपये
Day 10
3.5 करोड़ रुपये
Day 11
3.85 करोड़ रुपये
Day 12
1.56 करोड़ रुपये
Total
99.91 करोड़ रुपये
‘सिकंदर’: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ‘सिकंदर’ एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना है। दोनों की जोड़ी फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आई। फिल्म की कहानी भी दर्शकों को इतना लुभा नहीं पाई। यही वजह है कि 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म का अब बजट पूरा करना भी मुश्किल लग रहा है। फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई 104.25 करोड़ रुपए पहुंच गई है। ये फिल्म धीरे-धीरे सलमान खान की फ्लॉप कैटेगरी वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो रही है।