scriptSalman Khan की ईद पर रिलीज फिल्मों की कमाई साल 2017 से लगातार घटी, सिकंदर का नहीं चला जादू | Salman Khan films Box office collection released on Eid | Patrika News
बॉलीवुड

Salman Khan की ईद पर रिलीज फिल्मों की कमाई साल 2017 से लगातार घटी, सिकंदर का नहीं चला जादू

Salaman Khan Eid Release Movies: बॉलीवुड में सलमान खान मतलब जीत की गारंटी। दबंग खान ने कई फिल्मों में साबित भी किया है। लेकिन, इस बार ईद पर रिलीज हुई सिकंदर दमदार परफॉर्म नहीं कर पाई। आइए ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्मों और कमाई को जानते हैं।

मुंबईApr 07, 2025 / 10:06 am

Vikash Singh

Salman Khan Movies Box Office Collection: सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई सिकंदर मूवी को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिली। रिलीज के 8वें दिन भाईजान की मूवी 100 करोड़ क्लब में तो शामिल हो गई। लेकिन, 500 करोड़ के सुपरहिट मेगा क्लब में शामिल होने से लगता है मरहूम ही रहना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्मों ने अभी तक कैसा परफॉर्म किया है…


ईद के मौके पर सलमान की 13 फिल्में हुईं हैं रिलीज

बॉलीवुड में सलमान खान मतलब जीत की गारंटी। डायरेक्टर, प्रोडूसर और फैंस सभी को यही लगता है कि भाई जान की फिल्म होगी तो तगड़ी कमाई करेगी। सलमान ने फिल्मों में अपनी दमदार परफॉरमेंस से काफी हद तक इसको साबित भी किया है। साल 2008 से लेकर साल 2025 तक सलमान की ईद के मौके पर कुल 13 फिल्में रिलीज हुई हैं जिनमें से अधिकतर ब्लॉकबस्टर रहीं। लेकिन, साल 2017 से ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्मों को उम्मीद के मुताबिक दर्शकों से रिस्पांस नहीं मिला है। मतलब साल 2017 से लगातार कमाई घटी है।

दम तोड़ती कहानी ने सिकंदर की कमाई पर लगाई ब्रेक

इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई सिकंदर ने सलमान के फैंस को निराश किया है। दम तोड़ती कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित रही। भारी-भरकम कमाई की उम्मीद लगाए बैठे सलमान और प्रोडूसर्स को इस बार दर्शकों से बड़ी ईदी नहीं मिली। नतीजन 8 दिन बाद भी फिल्म सिर्फ 102 करोड़ रुपए ही कमाई कर पाई है।

आइए नीचे ग्राफिक्स में सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज हुईं फिल्मों के आंकड़ें को जानते हैं जिनकी ओपनिंग डे सहित नेट कलेक्शन कितना रहा…
Salman Khan movies

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Salman Khan की ईद पर रिलीज फिल्मों की कमाई साल 2017 से लगातार घटी, सिकंदर का नहीं चला जादू

ट्रेंडिंग वीडियो