script‘मुसलमान होने पर शर्म आ रही है…’ इस मुस्लिम सिंगर ने पहलगाम आतंकी हमले पर कुरान शरीफ को किया याद | Pahalgam Terror Attack muslim singer salim merchant emotional said ashamed to be a muslim | Patrika News
बॉलीवुड

‘मुसलमान होने पर शर्म आ रही है…’ इस मुस्लिम सिंगर ने पहलगाम आतंकी हमले पर कुरान शरीफ को किया याद

Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड के फेमस सिंगर ने पहलगाम आतंकी हमले पर जो बयान दिया है वह वायरल हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुसलमान होने की वजह से शर्म आ रही है।

मुंबईApr 24, 2025 / 10:55 am

Priyanka Dagar

Pahalgam Terror Attack muslim singer salim merchant emotional

पहलगाम आतंकी हमले पर फेमस सिंगर का इमोशनल पोस्ट

Salim Merchant React on Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक स्टार्स का मंगलवार को हुए पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्सा फूट रहा है। 28 लोगों की जान जाने के बाद कोई इसे बर्बरता बता रहा है तो कोई इसे कलयुग बता रहा है। हिंदुओं के दिलो में जो आग इस हमले के बाद लगी है वह अब फेमस सिंगर सलीम मर्चेंट की बातों से बाहर आती दिखी। सलीम मर्चेंट ने इस आतंकी हमले की निंदा की है और खुद के मुस्लिम होने पर निराशा जताई है। सलीम का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह इस हमले से काफी दुखी है जो उन्होंने अपने वीडियो में साफ दिखाया भी है। 

सलीम मर्चेंट ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की (Salim Merchant React on Pahalgam Terror Attack)

बॉलीवुड सिंगर सलीम मर्चेंट ने वीडियो में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सलीम मर्चेंट ने दबी हुई आवाज में सहानुभूति दिखाई। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ”पहलगाम में जो निर्दोष लोगों की हत्या हुई है, वो इसलिए हुई कि वो हिंदू हैं और मुस्लिम नहीं? क्या ये हथियारे मुस्लिम हैं, नहीं वो आतंकवादी हैं, क्योंकि इस्लाम यह नहीं सिखाता है। धर्म के मामले में कोई जबरदस्ती नहीं है, ये कुरान शरीफ में लिखा गया है। मुझे शर्म आ रही है मुस्लिम होने के नाते कि मुझे यह दिन देखना पड़ रहा है कि मेरे निर्दोष हिंदू भाई-बहनों को इतनी बेरहमी से मार दिया गया। सिर्फ इसलिए क्योंकि वो हिंदू हैं। कब खत्म होगा ये सब? कश्मीर में रहने वालों की जिंदगी में फिर से वही प्रॉब्लम। समझ नहीं आ रहा कैसे अपना गम और गुस्सा बयां करूं? मैं अपना माथा टेककर दुआ करता हूं जिन निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई है ईश्वर उन्हें और परिवारों को शक्ति दे।”
यह भी पढ़ें

पहलगाम जहां 26 लोगों के साथ हुई बर्बरता, वहां इन 9 फिल्मों की हुई है शूटिंग

सलीम मर्चेंट के पोस्ट पर आया मुनव्वर फारूकी का कमेंट

सलीम मर्चेंट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जानकारी दी है कि वह जल्द वापस भारत लौट रहे हैं। उनके कुछ शोज होने वाले हैं। इस बीच सिंगर ने ये भी बताया कि 24 घंटे बेहद मुश्किल भरे रहे हैं और उन्हें नींद भी नहीं आई है। सलीम मर्चेंट के पोस्ट पर मुनव्वर फारूकी ने भी कमेंट करते हुए लिखा, “एकदम सही कहा है आपने।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘मुसलमान होने पर शर्म आ रही है…’ इस मुस्लिम सिंगर ने पहलगाम आतंकी हमले पर कुरान शरीफ को किया याद

ट्रेंडिंग वीडियो