scriptPahalgam Terror Attack: पहलगाम जहां 26 लोगों के साथ हुई बर्बरता, वहां इन 9 फिल्मों की हुई है शूटिंग | Pahalgam Terror Attack Bollywood this 9 Movies Shooting in Jammu Kashmir sunny deol shahrukh khan | Patrika News
बॉलीवुड

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम जहां 26 लोगों के साथ हुई बर्बरता, वहां इन 9 फिल्मों की हुई है शूटिंग

Bollywood This 9 Movies Shooting in Pahalgam: जम्मू कश्मीर के पहलगाम जहां पर मंगलवार को आतंकियों ने हिंदुओं पर गोलियां बरसाई हैं वहां बॉलीवुड की इन फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है….

मुंबईApr 23, 2025 / 12:59 pm

Priyanka Dagar

Pahalgam Terror Attack Bollywood this 9 Movies Shooting in Jammu Kashmir

पहलगाम में हो चुकी है इन बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम का एक खूबसूरत इलाका जिसे भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है वह कई फिल्मों की शूटिंग का गवाह रहा है और उसी जगह पर कथित तौर पर आतंकियों ने पर्यटकों को मार डाला। पहले धर्म पूछा, फिर उनसे कलमा पढ़ने को कहा गया। जो लोग नहीं पढ़ पाए उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। अब जहां ये बर्बरता हुई है वहीं बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। सलमान खान से लेकर शाहरुख खान और सनी देओल ने अपनी मूवी के कई सीन यहां शूट किए हैं।

इन बॉलीवुड फिल्मों में जम्मू-कश्मीर पहलगाम के सीन दिखाए गए हैं (Pahalgam Bollywood Movies Shooting Jammu Kashmir)

‘जब तक है जान’

शाहरुख खान की हिट फिल्म ‘जब तक है जान’ के कई सीन पहलगाम में शूट किए गए हैं। यहां के खूबसूरत लोकेशन को बॉलीवुड में कई बार फिल्मों में दिखाया है। खुद किंग खान इस जगह पर नजर आ चुके हैं।
Pahalgam Terror Attack

‘बजरंगी भाईजान’

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान में जो बैकग्राउंड दिखाया गया है वह पीओके था। इसे रियल टच देने लिए कश्मीर और इसके इलाके पहलगाम में कई सीन शूट किए गए थे।
Pahalgam Terror Attack

‘राजी’

पाकिस्तान के बैकग्राउंड को दिखाने के लिए कश्मीर के पहलगाम इलाके में कई सीन शूट करने की जानकारी है। आलिया भट्ट और विक्की कौशल की ये मूवी सुपरहिट रही थी।

Pahalgam Terror Attack
यह भी पढ़ें

Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड सितारों का दिखा गुस्सा, विक्की कौशल- संजय दत्त बोले- आतंकवादियों को पता होना चाहिए…

‘हैदर’

शाहिद कपूर की फिल्म ‘हैदर’ आतंकियों के लिए सॉफ्ट कॉर्नर को दिखाती है। इसके कई सीन कश्मीर घाटी और पहलगाम में फिल्माए गए थे।

‘हाईवे’

आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा स्टारर हाईवे फिल्म का क्लाइमेक्स को पहलगाम में पिक्चराइज करने की बात सामने आई थी।

Pahalgam Terror Attack

‘लैला मजनू’

साल 2018 में रिलीज हुई तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘लैला मजनू’ की शूटिंग पहलगाम के खूबसूरत इलाके में हुई थी। ये फिल्म सितंबर 2024 में रिरिलीज की गई थी।
Pahalgam Terror Attack

‘ये जवानी है दीवानी’

रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में कश्मीर की जगहों को मनाली के तौर पर दिखाया गया है।

Pahalgam Terror Attack

‘कश्मीर की कली’

शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर की सुपरहिट मूवी कश्मीर कली को पहलगाम में शूट किया गया था। तारीफ करूं क्या इसकी गाना में तो कश्मीर की खूबसूरती को देखा जा सकता है।
Pahalgam Terror Attack

‘बेताब’

अमृता सिंह और सनी देओल की डेब्यू मूवी बेताब की शूटिंग पहलगाम में की गई थी। इसं मूवी में जो खूबसूरत लोकेशन दिखाई देती हैं, वो पहलगाम का ही इलाका है। 

Pahalgam Terror Attack

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Pahalgam Terror Attack: पहलगाम जहां 26 लोगों के साथ हुई बर्बरता, वहां इन 9 फिल्मों की हुई है शूटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो