Sonakshi Sinha Movie Nikita Roy: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘निकिता रॉय’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में सोनाक्षी के गंभीर और तनाव भरे चेहरे ने दर्शकों को चौंका दिया है और फिल्म की कहानी को लेकर रहस्य और भी गहरा कर दिया है।
ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें दर्शकों को दिमागी खेल, रहस्य और ट्विस्ट की भरमार देखने को मिलेगी। पोस्टर में सोनाक्षी के साथ अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी नजर आ रहे हैं। सभी कलाकारों का एक्सप्रेशन गहरा और सस्पेंस से भरा हुआ है।
सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा, ‘निकिता रॉय’ के साथ निर्देशन में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें अभिनेता मुख्य भूमिका में हैं। शनिवार को, सिन्हा भाई-बहनों ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया, जिसमें कलाकारों सोनाक्षी, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नैयर की झलक दिखाई गई।
इस मूवी का पहला पोस्टर शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा-“बिना किसी सस्पेंस के वो पिक्चर में देख लेना, यहां मेरी रहस्यमयी अगली फिल्म #निकिता रॉय का पहला लुक है! 30 मई, 2025 को रिलीज होगी।”
निकिता रॉय की रिलीज डेट
इस फिल्म का निर्देशन कुश एस सिन्हा ने किया है। ये उनकी पहली मूवी है। इसे 30 मई, 2025 को रिलीज किया जाएगा। इसे निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और निकिता पाई फिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है। प्रोड्यूसर्स निक्की और विक्की भगनानी ने इस बारे में बात करते हुए कहा-“‘निकिता रॉय’ हमारे दिल के बेहद करीब है। ये फिल्म दर्शकों को वहां तक लेकर जाएगी, जहां आमतौर पर मेनस्ट्रीम सिनेमा नहीं पहुंच पाता।”
उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के कलाकार अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को थ्रिल और इमोशन की शानदार जर्नी पर ले जाने के लिए तैयार हैं।
सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग मूवी
पवन कृपलानी और अंकुर तकरानी द्वारा लिखित, इस फिल्म की शूटिंग कथित तौर पर लंदन और यूके के अन्य हिस्सों में की गई थी। इसके अलावा सोनाक्षी इन दिनों अपनी तेलुगु डेब्यू ‘जटाधारा’ की शूटिंग भी कर रही हैं। इसमें शिल्पा शिरोडकर उनके साथ हैं।