script‘मेरे पास मां है…’,नेहा कक्कड़ का ऑस्ट्रेलिया विवाद पर पलटवार, आयोजकों ने लगाया करोड़ों के नुकसान का आरोप | Neha kakkar reply to organiser on melbourne concert controversy know details | Patrika News
बॉलीवुड

‘मेरे पास मां है…’,नेहा कक्कड़ का ऑस्ट्रेलिया विवाद पर पलटवार, आयोजकों ने लगाया करोड़ों के नुकसान का आरोप

Neha Kakkar Melbourne Concert: फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ पर ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट में देरी से पहुंचने के कारण करोड़ों के नुकसान कराने के आरोप लगे हैं। आयोजकों के आरोप पर नेहा ने सोशल पोस्ट के जरिए जवाब दिया है।

मुंबईMar 31, 2025 / 12:19 pm

Vikash Singh

Neha Kakkar Australia Controversy: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर विवादों में हैं। 30 मार्च 2025 को हुए इस शो में नेहा तीन घंटे देर से पहुंचीं, जिससे फैंस नाराज हो गए और उन्होंने हूटिंग शुरू कर दी। कुछ दर्शकों ने तो उन्हें वापस जाने तक कह दिया। इस दौरान, नेहा ने स्टेज पर रोते हुए माफी मांगी और कहा कि उन्होंने बिना किसी पैसे के परफॉर्म किया क्योंकि ऑर्गेनाइजर उनका पैसा लेकर भाग गए थे।

ऑर्गेनाइजर ने कहा- झूठे हैं नेहा के आरोप

इस विवाद के बीच, कॉन्सर्ट के आयोजक “बीट्स प्रोडक्शन” ने नेहा के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि उनकी लापरवाही के कारण उन्हें 4.52 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि नेहा की वजह से उनका नाम बदनाम हुआ है और वे अब भारी कर्ज में हैं। ऑर्गेनाइजर ने सोशल मीडिया पर सबूत पेश करते हुए दावा किया कि सभी जरूरी सुविधाएं दी गईं थीं।

नेहा ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर रखा अपना पक्ष

नेहा ने 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के मौके पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “वो धन्य है क्योंकि मां दुर्गा हमेशा उनके साथ हैं!” इस पोस्ट को उनके विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

ऑर्गेनाइजर ने भी पेश किया सबूत

28 मार्च को “बीट्स प्रोडक्शन” ने फेसबुक लाइव किया और अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्होंने सभी जरुरी व्यवस्थाएं की थीं, जिसमें होटल बुकिंग और ट्रांसपोर्टेशन शामिल था। उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें दिखाया गया कि नेहा एयरपोर्ट पर आराम से पहुंची और कार में बैठकर गईं।

क्या मामला कानूनी लड़ाई तक जाएगा?

इस विवाद के बीच, आयोजक नेहा पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने केवल एक घंटे परफॉर्म किया। अब देखना होगा कि नेहा कक्कड़ इस विवाद पर आगे क्या कदम उठाती हैं और क्या यह मामला कानूनी लड़ाई तक जाएगा या नहीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘मेरे पास मां है…’,नेहा कक्कड़ का ऑस्ट्रेलिया विवाद पर पलटवार, आयोजकों ने लगाया करोड़ों के नुकसान का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो