Monalisa Instagram: महाकुंभ में अपनी आंखों को लेकर फेमस हुई वायरल गर्ल मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जनवरी महीने में वह इतनी फेमस हुईं कि उनको लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया, इसके बाद सनोज मिश्रा पर एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया और पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। बाद में उसी लड़की ने आरोपों से इंकार कर दिया। अब इसी बीचो मोनालिसा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने परिवार और अपने काम को लेकर बोल रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके एक्टिंग करियर से उनसे ज्यादा उनके माता-पिता खुश हैं। साथ ही उन्होंने अपने सर यानी सनोज मिश्रा के बारे में कहा कि वह ऐसे नहीं हैं। हम भी उनके साथ रहकर आए हैं 2 बार…
मोनालिसा ने दिया सनोज मिश्रा पर बयान (Monalisa React On Director Sanoj Mishra)
मोनालिसा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है। ऐसे में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह इंटरव्यू दे रही हैं। वह डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर लगे गंभीर आरोपों पर क्या सोचती हैं इसके बारे में बताया है। उन्होंने कहा, सर बहुत अच्छे हैं। वह गलत नहीं हैं। हम खुद उनके साथ 2 बार रहकर आए हैं हमे कभी उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला। बहुत इज्जतदार हैं।” जब मोनालिया से पूछा गया कि उन्हें कैसा लग रहा है कि वह बॉलीवुड में काम करेंगी? तो उन्होंने कहा, “हां बहुत अच्छा लग रहा है और हमसे ज्यादा मम्मी-पापा को अच्छा लग रहा है।”
मोनालिसा को पढ़ाई से लेकर इंवेट पर लेकर गए सनोज मिश्रा (Monalisa Instagram)
बता दें, डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अनाउंस किया था कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में वह मोनालिसा को कास्ट करेंगे। इसके बाद उन्होंने मोनालिसा को अपने साथ रखा और उसे पढ़ाई करवाई और उसे फ्लाइट में अलग-अलग इवेंट में भी लेकर गए। वहीं, मोनालिसा के ताऊ जी ने भी डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सनोज मिश्रा ने हमारे साथ कुछ गलत नहीं किया है और हमारी बेटी सुरक्षित है। वह इंदौर में पढ़ाई और एक्टिंग सीख रही है। इन सबके बाद यानी 3 दिन पहले मोनालिसा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह बता रही हैं कि सर ने कुछ गलत नहीं किया है।