scriptमनोज कुमार के अंतिम संस्कार में दिखा बॉलीवुड का दर्द, सलीम खान-अमिताभ बच्चन की झप्पी का वीडियो वायरल | manoj-kumar-funeral-amitabh-bachchan-salim-khan-emotional-meeting | Patrika News
बॉलीवुड

मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में दिखा बॉलीवुड का दर्द, सलीम खान-अमिताभ बच्चन की झप्पी का वीडियो वायरल

Amitabh Bachchan And Salim Khan: अभिनेता मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और सलीम खान भी पहुंचे। यहां से दोनों की मुलाकात का भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है।

मुंबईApr 05, 2025 / 05:12 pm

Jaiprakash Gupta

Amitabh Bachchan And Salim Khan

मनोज कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंचे अमिताभ बच्चन और सलीम खान।

Amitabh Bachchan And Salim Khan: आज जुहू शमशान घाट पर हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। राजकीय सम्मान के साथ फूलों से सजी वैन में उन्हें शमशान घाट लाया गया, जहां उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी।

अंतिम विदाई देन पहुंचे कई सितारे 

मनोज कुमार के अंतिम दर्शन के लिए कई बड़े सितारे श्मशान घाट पहुंचे इनमें अमिताभ बच्चन और सलीम खान भी शामिल हैं। यहीं से उनका एक वीडियो सामने आया है। इसमें अमिताभ बच्चन और सलीम खान को गले मिलते देखा गया।

सलीम खान और अमिताभ बच्चन

अंतिम संस्कार के बाद जब सलीम खान बाहर निकल रहे थे, तब अमिताभ ने उन्हें रोककर हालचाल लिया। उन्होंने सलीम खान का हाथ थामा और साथ चलने लगे। उसी दौरान दोनों गले मिले, वहीं अभिषेक बच्चन ने भी उन्हें गले लगाया। 
यह भी पढ़ें

जब जावेद ने कहा- ‘मैं अलग होना चाहता हूं’, सलीम खान ने 42 साल बाद तोड़ी चुप्पी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्में जैसे जंजीर, दीवार, शोले, डॉन को लिखने वाले सलीम-जावेद ही थे। जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ का “एंग्री यंग मैन” लुक उन्होंने ‘बॉम्बे टू गोवा’ में देखा और ‘जंजीर’ में उन्हें लेने की सिफारिश की। फिल्म ‘जंजीर’ ने ही अमिताभ के करियर को असली उड़ान दी।
यह भी पढ़ें

Coolie Vs War 2: इस 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगी दो सुपरस्टार की फिल्मों की भिड़ंत

मनोज कुमार को दी गई श्रद्धांजलि

मनोज कुमार, जिन्हें भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता है, उन्हें आज राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे अरबाज खान ने अपने पिता के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी और नम आंखों से विदाई दी। मनोज कुमार का जाना सिने जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में दिखा बॉलीवुड का दर्द, सलीम खान-अमिताभ बच्चन की झप्पी का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो