script‘जाट’ ने निकाली ‘केसरी चैप्टर 2’ की हवा, बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल ने दी अक्षय कुमार को पटखनी  | Jaat box office collection day 14 kesari chapter 2 day 6 akshay sunny who king | Patrika News
बॉलीवुड

‘जाट’ ने निकाली ‘केसरी चैप्टर 2’ की हवा, बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल ने दी अक्षय कुमार को पटखनी 

Kesari 2 vs Jaat Box office collection: ‘जाट’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ ने बुधवार को कैसा कलेक्शन किया है आंकड़े आ गए हैं। आइये जानते हैं आखिर जानते हैं कौन निकला आगे…

मुंबईApr 24, 2025 / 08:17 am

Priyanka Dagar

Kesari 2 vs Jaat Box office collection

जाट और केसरी चैप्टर 2 का बुधवार का आया कलेक्शन

Jaat Vs Kesari Chapter 2 BO Collection: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं। फिल्म चट्टान की तरह अक्षय कुमारी की ‘केसरी चैप्टर 2’ और सलमान खान की ‘सिकंदर’ के सामने खड़ी है। फिल्म ‘जाट’ लगातार कम लेकिन कलेक्शन करोड़ों में ही कर रही है। वीकेंड के अलावा फिल्म वीकडेज में भी खुद को साबित करने में लगी हुई है। वहीं, ‘केसरी 2’ को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और फिल्म की रफ्तार बेहद कम है। बुधवार के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइये जानते हैं दोनों फिल्मों में से दर्शकों की पहली पसंद कौन सी फिल्म रही है…

जाट ने रिलीज के 14वें दिन इतने करोड़ का किया कलेक्शन (Jaat Box Office Collection Day 14)

सनी देओल की ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं। लोगों को उनकी एक्टिंग बेहद पसंद आ रही है। वहीं, 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जल्द अपना बजट पूरा कर सकती है और 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। बुधवार को फिल्म ‘जाट’ ने मंगलवार के मुताबिक कम कमाई की है लेकिन ‘केसरी 2’ से ज्यादा है। रिलीज के 14वें दिन यानी 23 अप्रैल बुधवार को ‘जाट’ ने 1.3 करोड़ रुपये कमाए हैं वहीं अब फिल्म का कुल कलेक्शन 79.43 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें

‘जाट’ ने ‘केसरी चैप्टर 2’ को चटाई धूल, सनी देओल ने मंगलवार को दी अक्षय कुमार को मात

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 19.5 करोड़ रुपये
Day 27 करोड़ रुपये
Day 39.75 करोड़ रुपये
Day 414 करोड़ रुपये
Day 57.50 करोड़ रुपये
Day 6 6 करोड़ रुपये
Day 74 करोड़ रुपये
Day 84.15 करोड़ रुपये
Day 94 करोड़ रुपये
Day 103.75 करोड़ रुपये
Day 115.15 करोड़ रुपये
Day 122 करोड़ रुपये
Day 132 करोड़ रुपये
Day 14 1.3 करोड़ रुपये 
Total79.43 करोड़ रुपये

केसरी चैप्टर 2 ने 6वें दिन इतनी की कमाई (Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 6)

‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार के अलावा अनन्या पांडे और आर.माधवन की तारीफ हो रही है। फिल्म लगातार ‘जाट’ से आगे निकलने की कोशिश कर रही है जो हो नहीं पा रहा है। फिल्म दर्शकों को खुश करने में कामयाब नहीं हो पा रही है। ‘केसरी 2’ ने रिलीज के 6वें दिन यानी 23 अप्रैल बुधवार को 3.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो ‘जाट’ के 14वें दिन के कलेक्शन से तो ज्यादा है लेकिन ‘जाट’ ने अपनी रिलीज के 6वें दिन 6 करोड़ रुपये कमाए थे जो ‘केसरी 2’ से 50% ज्यादा है। अब ‘केसरी 2’ का कुल कलेक्शन 42.20 करोड़ रुपये हो गया है।
दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 17.75 करोड़ रुपये
Day 29.75 करोड़ रुपये
Day 312.25 करोड़ रुपये
Day 44.50 करोड़ रुपये 
Day 55 करोड़ रुपये
Day 63.20 करोड़ रुपये
Total42.2 करोड़ रुपये

बुधवार को कौन बना बॉक्स ऑफिस का किंग?

‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘जाट’ की कमाई देखें तो इस वक्त बॉक्स ऑफिस की गद्दी पर जो किंग बनकर बैठा हुआ है, वह अक्षय कुमार नहीं बल्कि सनी देओल हैं। ‘केसरी 2’ को प्यार मिल रहा है, लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म पीछे रह गई है। हो सकता है कि अक्षय कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने वाले दिनों में कलेक्शन के मामले में उठ जाए, लेकिन तब तक ‘जाट’ ने सिनेमाघरों में गदर मचाया हुआ है। जल्द फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘जाट’ ने निकाली ‘केसरी चैप्टर 2’ की हवा, बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल ने दी अक्षय कुमार को पटखनी 

ट्रेंडिंग वीडियो