scriptधर्मेंद्र का छलका दर्द, पोस्ट में लिखा मैसेज, बोले- तेरे साथ बीता हर पल… | Dharmendra cry share post said miss every moment with you after Manoj Kumar Death | Patrika News
बॉलीवुड

धर्मेंद्र का छलका दर्द, पोस्ट में लिखा मैसेज, बोले- तेरे साथ बीता हर पल…

Dharmendra Emotional Post: धर्मेंद्र एक बार फिर काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने अपने पोस्ट में एक फोटो शेयर कर इमोशनल मैसेज लिखा है।

मुंबईApr 06, 2025 / 01:29 pm

Priyanka Dagar

Dharmendra Emotional Post

धर्मेंद्र ने मनोज कुमार के लिए किया इमोशनल पोस्ट

Dharmendra Emotional Manoj Kumar Death: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का लेटेस्ट पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अपने जिगरी दोस्त रहे मनोज कुमार को याद किया है। उनके निधन से धर्मेंद्र को काफी दुख पहुंचा है। उन्होंने एक भावुक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने कैप्शन दिया है और साथ ही एक फोटो भी शेयर की है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स भी लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर रहे है।

धर्मेद्र ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो (Dharmendra Post)

89 साल की उम्र में धर्मेंद्र के चाहने वालों की कमी नहीं है। वह जो भी पोस्ट करते है उनके फैंस झट से कमेंट करने लगते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। धर्मेंद्र ने एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने पुराने दोस्त मनोज कुमार और खुद की एक फोटो डाली है। यह फोटो दोनों के जवानी के दिनों की है। दोनों सुपरस्टार इस फोटो में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं। फोटो में नजर आ रहा है कि दोनों ने एक ही ट्रॉफी पकड़ रखी है। हालांकि, फोटो ज्यादा साफ नहीं है लेकिन मनोज कुमार और धर्मेंद्र दोनों काफी हंस रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, “मनोज, मेरे यार, तेरे साथ बीता हर पल बहुत याद आएगा।”
यह भी पढ़ें

जैकलीन फर्नांडिस की मां किम का हुआ निधन, हार्ट स्ट्रोक के बाद हुई थीं हॉस्पिटल में भर्ती

धर्मेंद्र हुए मनोज कुमार को लेकर इमोशनल (Dharmendra Emotional Manoj Kumar Death)

बता दें, मनोज कुमार का निधन 4 अप्रैल को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में हुआ। अपने दोस्त को आखिरी विदाई देने धर्मेंद्र भी पहुंचे थे। दोनों स्टार्स ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों ने शादी और मैदान ए जंग जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। ऐसे में धर्मेंद्र दोस्त के निधन के बाद से ही काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / धर्मेंद्र का छलका दर्द, पोस्ट में लिखा मैसेज, बोले- तेरे साथ बीता हर पल…

ट्रेंडिंग वीडियो