धनश्री और युजवेंद्र चहल ने फैंस को दिया धोखा (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce)
धनश्री और युजवेंद्र चहल ने कोरोना काल में यानी 2020 में शादी की थी, लेकिन जैसे कोरोना खत्म का देश से सफाया हुआ दोनों की शादी भी वैसे ही खत्म हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि धनश्री और चहल की तलाक की अर्जी के अनुसार, कपल 2022 में ही अलग हो गए थे। दोनों तब से ही अलग-अलग रह रहे थे। फैंस को भी सदमा इसलिए लग रहा है क्योंकि कपल 2024 टी20 विश्व कप तक एक-दूसरे के लिए प्यार बरसा रहा था। चहल के जन्मदिन पर धनश्री खुद को क्रिकेटर का सबसे बड़ा चीयरलीडर बता रही थीं। चहल डांस शो के लिए ऑफिशल वाइफ का पब्लिकली सपोर्ट भी करते दिखे थे अब जब सच्चाई सामने आई है तो सबकुछ फरेब सा दिख रहा है। फैंस भी अपना माथा पकड़ रहे हैं। यह भी पढ़ें