scriptAnkita इस साल बनेंगी मां, Vicky के बच्चे में देरी, ज्योतिष की भविष्यवाणी सुन चौंके कृष्णा | Ankita Lokhande and bharti singh pregnancy astrologers made prediction in Laughter shape 2 | Patrika News
बॉलीवुड

Ankita इस साल बनेंगी मां, Vicky के बच्चे में देरी, ज्योतिष की भविष्यवाणी सुन चौंके कृष्णा

Laughter shape 2 News: एस्ट्रोलॉजर्स संजीव ठाकुर और शशि ठाकुर आएंगे और कंटेस्टेंट्स के लिए भविष्यवाणी करेंगे। शशि ठाकुर ने कहा, ‘2025 में यहां पर दो लेडीज के बच्चे होने वाले हैं।

मुंबईApr 08, 2025 / 02:26 pm

Vikash Singh

Laughter shape season 2: अंकिता लोखंडे इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रही हैं और उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा जारी है। कृष्णा अभिषेक अक्सर इस टॉपिक को छेड़ते हैं और पूछते रहते हैं कि उनका बेबी कब होगा। हाल ही में, शो के प्रीमियर में अंकिता की सास आईं और उन्होंने शिकायत की कि उन्हें अभी तक बहू-बेटे के प्यार का फल नहीं मिला है।

ज्योतिषों की भविष्यवाणी– दो लेडीज के बच्चे होने वाले हैं

शो में मेहमान के तौर पर दो एस्ट्रोलॉजर्स संजीव ठाकुर और शशि ठाकुर आएंगे और कंटेस्टेंट्स के लिए भविष्यवाणी करेंगे। कृष्णा अभिषेक ने उनसे पूछा, ‘अंकु-मंकू के घर चंकू कब आएगा?’ इस पर संजीव ठाकुर ने कहा, ‘अब थोड़ी मुश्किलें… विलंब होगा।’ लेकिन शशि ठाकुर ने कहा, ‘2025 में यहां पर दो लेडीज के बच्चे होने वाले हैं। एक भारती और एक अंकिता’।
krishna abhishek

भारती सिंह भी मां बनने की तैयारी में

भारती सिंह हमेशा से दो बच्चे चाहती हैं। बेटे के होने के बाद से ही वह अक्सर अपने व्लॉग्स और तमाम शोज में इस बात का जिक्र करती दिखी हैं कि वह एक और बेटा या बेटी चाहती हैं। अब ज्योतिषों की भविष्यवाणी के बाद फैंस भी खुशी जता रहे हैं।
bharti singh

कभी भी मिल सकती है खुशखबरी

विक्की जैन ने भी अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है और कहा है, ‘अब कभी भी खुशखबरी मिल सकती है’ यह भविष्यवाणी सुनकर अंकिता और भारती दोनों खुशी से झूमने लगीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Ankita इस साल बनेंगी मां, Vicky के बच्चे में देरी, ज्योतिष की भविष्यवाणी सुन चौंके कृष्णा

ट्रेंडिंग वीडियो