scriptAmir Khan की लाइफ में गौरी की हुई एंट्री! 60वें बर्थडे पर किया खुलासा, 6 साल के बेटे की हैं मां | amir khan new girlfriend name is gauri spratt revelation on his 60th birthday | Patrika News
बॉलीवुड

Amir Khan की लाइफ में गौरी की हुई एंट्री! 60वें बर्थडे पर किया खुलासा, 6 साल के बेटे की हैं मां

Amir Khan and Gauri: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी संग रिश्ते को पब्लिक किया है। गौरी उनके प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं और दोनों पिछले एक साल से डेटिंग कर रहे हैं।

मुंबईMar 15, 2025 / 12:00 pm

Vikash Singh

Amir Gauri in Relationship: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनकी नई गर्लफ्रेंड गौरी, जिनके साथ वह पिछले एक साल से रिलेशनशिप में हैं। आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर इस रिश्ते का खुलासा किया और बताया कि वह गौरी को 25 साल से जानते हैं।

कौन हैं गौरी? (Who is Gauri?)

गौरी मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली हैं और इस समय आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं। उनकी एक छह साल का बेटा भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है और आमिर खान ने अपने परिवार से गौरी को मिलवा भी दिया है।

आमिर खान ने किया रिश्ते का खुलासा (Amir Reveals Amir Reveal Relationship Status with Gauri)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान ने मुंबई में अपने 60वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन के दौरान मीडिया से बातचीत में अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया। उन्होंने बताया कि वह पिछले एक साल से गौरी को डेट कर रहे हैं और इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं।
gauri spratt

पहले हो चुकी हैं दो शादियां

आमिर खान तीसरी बार रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने पहले रीना दत्ता से शादी की थी, जिससे उन्हें दो बच्चे-इरा और जुनैद हैं। इसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा आजाद है। हालांकि, 2021 में किरण राव से उनका तलाक हो गया था।
Amir khan with kiran

फिल्मों से ब्रेक के बाद पर्सनल लाइफ पर फोकस

आमिर खान को आखिरी बार 2022 में ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इसके बाद से आमिर फिल्मों से दूर हैं और अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

क्या होगी तीसरी शादी?

आमिर खान और गौरी के रिश्ते को लेकर अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह तीसरी शादी करेंगे। हालांकि, इस पर अभी तक आमिर खान या उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन इतना तय है कि आमिर इस रिश्ते को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं और उन्होंने इसे सार्वजनिक करने का फैसला कर लिया है। बॉलीवुड फैंस अब यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि क्या आमिर खान जल्द ही शादी की घोषणा करेंगे या नहीं!

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Amir Khan की लाइफ में गौरी की हुई एंट्री! 60वें बर्थडे पर किया खुलासा, 6 साल के बेटे की हैं मां

ट्रेंडिंग वीडियो