scriptTrain Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 अप्रैल से 25 मई तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, फटाफट देखें नाम | Train Cancelled List: 4 passenger trains including Raipur, Titlagarh cancelled between 1 April and 25 May | Patrika News
बिलासपुर

Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 अप्रैल से 25 मई तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, फटाफट देखें नाम

Train Cancelled List: रेलवे ने मई तक कई ट्रेनों को कैंसिल किया हैं। सफर पर जाने की प्लानिंग में हैं, तो पहले देख लें इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट…

बिलासपुरMar 29, 2025 / 01:05 pm

Khyati Parihar

Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 अप्रैल से 25 मई तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, फटाफट देखें नाम
Train Cancelled List: बिलासपुर रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु ईस्ट कोस्ट रेलवे के सबलपुर रेल मण्डल के टिटलागढ़-लखोली एवं टिटलागढ़-सबलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण कार्य हेतु ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा। यह कार्य 1 अप्रैल से मई तक ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली की कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
यह भी पढ़ें

Train Cancelled List: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! इतने दिनों तक रद्द रहेगी दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, देखें List

इस तारीख को नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

1, 4, 8, 11 एवं 15 अप्रैल को 58213 /58214 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेजर नहीं चलेगी।

3, 6, 11, 18, 20 एवं 25 मई को 58528 विशाखापटनम-रायपुर पैसें. नहीं चलेगी।
4, 7, 12, 19, 21 एवं 26 मई को रायपुर से 58527 रायपुर-विशाखापटनम पैसेजर नहीं चलेगी।

3, 6, 11, 18, 20 एवं 25 मई को रायपुर से 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेजर नहीं चलेगी।
4, 7, 12, 19, 21 एवं 26 मई को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेजर नहीं चलेगी।

Hindi News / Bilaspur / Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 अप्रैल से 25 मई तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, फटाफट देखें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो