CG News: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन
विधि के विद्यार्थियों ने
परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी करने की मांग की थी ताकि वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकें। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुण धर दीवान ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण को ध्यान में रखते हुए परीक्षा और परिणाम समय पर जारी किए जाते हैं, जिससे वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकें।
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा जारी शर्तों के अनुसार, विधि स्नातक अंतिम वर्ष/अंतिम सेमेस्टर में शामिल हो चुके या होने वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उन्हें मुख्य लिखित परीक्षा से पहले अपनी डिग्री प्राप्त कर प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
लॉ के अलावा पीजी पाठ्यक्रम के भी रिजल्ट जारी
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने लॉ के साथ ही विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम भी जारी किए हैं। इसमें कुछ मुय विषय एमए
छत्तीसगढ़ी (प्रथम सेमेस्टर), एमएससी आईटी (तृतीय सेमेस्टर), एमए संस्कृत, समाजशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, भूगोल (प्रथम सेमेस्टर), एमए राजनीति विज्ञान (प्रथम सेमेस्टर), एमएससी कंप्यूटर विज्ञान (तृतीय सेमेस्टर), एमएससी जैव प्रौद्योगिकी (तृतीय सेमेस्टर) के साथ ही एस.एन. परीक्षा और एनईपी सेमेस्टर परीक्षा के भी परिणाम जारी किए हैं।
परीक्षा के परिणाम
CG News: बीकॉम एलएलबी नवम सेमेस्टर 91.18% पास, बीए एलएलबी नवम सेमेस्टर 95.05% पास, बीए एलएलबी नवम सेमेस्टर (ओल्ड) 100% पास, बीकॉम एलएलबी पंचम सेमेस्टर 70.67% पास, बीए एलएलबी पंचम सेमेस्टर (ओल्ड) 82.81% पास, बीए एलएलबी पंचम सेमेस्टर 71.43% पास।