scriptHeat Stroke in CG: तेज धूप व भीषण गर्मी से बीमार पड़ रहे लोग, हो रही ये बीमारियां, अब तक 20 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती | Heat Stroke in CG: People are falling sick due to strong sunlight and intense heat | Patrika News
बिलासपुर

Heat Stroke in CG: तेज धूप व भीषण गर्मी से बीमार पड़ रहे लोग, हो रही ये बीमारियां, अब तक 20 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती

Heat Stroke in CG: बिलासपुर में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान तो हैं ही, मौसमी बामारी उल्टी-दस्त के शिकार भी हो रहे हैं। सिम्स में दो दिन जिले के विभिन्न क्षेत्र के 20 से अधिक मरीज भर्ती हुए…

बिलासपुरApr 26, 2025 / 02:11 pm

Khyati Parihar

Heat Stroke in CG: तेज धूप व भीषण गर्मी से बीमार पड़ रहे लोग, हो रही ये बीमारियां, अब तक 20 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती
Heat Stroke in CG: बिलासपुर में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान तो हैं ही, मौसमी बामारी उल्टी-दस्त के शिकार भी हो रहे हैं। सिम्स में दो दिन जिले के विभिन्न क्षेत्र के 20 से अधिक मरीज भर्ती हुए, जबकि 50 से ज्यादा लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
शहर अधिकतम तापमान लगातार 43 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है। स्थिति ये है कि सुबह 8 बजने के बाद से ही धूप चुभने लगी है। गर्मी की वजह से लोग डिहाइड्रेशन, सर्दी, बुखार और स्किन इंफेक्शन जैसी मौसमी बीमारियों की चपेट में भी आने लगे हैं। सबसे ज्यादा बीपी, सुगर व उल्टी दस्त से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। सिम्स में दो दिन में ही ऐसे 50 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इनमें 20 से ज्यादा मरीजों की हालत अनुसार भर्ती किया गया है। इसमें बच्चों की संख्या ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें

Commits Suicide: सुसाइड नोट लिख नाबालिग ने की खुदकुशी, इन 3 युवकों को बताया मौत का जिम्मेदार, कहा- जीना हराम कर दिया…

तुर्काहीड में लगा स्वास्थ्य कैंप

तुर्काडीह में गुरुवार को एक परिवार में आयोजित विवाह समारोह से पहले फूड पॉइजनिंग के शिकार 26 लोग सिम्स में भर्ती कराए गए थे। इधर सीएमएचओ के निर्देश पर शुक्रवार को तुर्काडीह में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया जिसमें पीड़ित परिवार के सदस्यों के अलावा उल्टी-दस्त से पीड़ित 40 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। इसमें 10 लोगों को एहतियातन इलाज के लिए सिम्स भेजा गया। इन्हें भी भर्ती कर इलाज किया जा रहा हे। डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादातर की हालत बेहतर है।

Hindi News / Bilaspur / Heat Stroke in CG: तेज धूप व भीषण गर्मी से बीमार पड़ रहे लोग, हो रही ये बीमारियां, अब तक 20 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो