scriptबिलासपुर में नर्सिंग छात्रा की इलाज के दौरान मौत, इस लापरवाही के चलते गई जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा | Bilaspur News: Nursing student dies during treatment | Patrika News
बिलासपुर

बिलासपुर में नर्सिंग छात्रा की इलाज के दौरान मौत, इस लापरवाही के चलते गई जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

CG News: बिलासपुर के यूनिटी हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही के चलते नर्सिंग छात्रा की मौत हो गई। उसके गले की थायराइड गांठ का ऑपरेशन होना था।

बिलासपुरMar 11, 2025 / 11:01 am

Khyati Parihar

बिलासपुर में नर्सिंग छात्रा की इलाज के दौरान मौत, इस लापरवाही के चलते गई जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Bilaspur News: बिलासपुर शहर के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग छात्रा की इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है। इसे लेकर परिजनों से अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगासा है कि लापरवाही के चलते छात्रा की मौत हुई। इसे लेकर अस्पताल में हंगामा भी मचाया। साथ ही सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के ग्राम सिलहदा निवासी किरण वर्मा सरकारी नर्सिंग कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह गले में ट्यूमर की समस्या से जूझ रही थी। उसे उपचार के लिए मिशन अस्पताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। इस पर मृतका के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण किरण की जान गई।
परिजनों की शिकायत सिविल लाइन थाने में की, इस पर पुलिस गर्म कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। इधर इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
यह भी पढ़ें

पुलिस ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, इस मामले में हुई कड़ी कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला?

परिजनों की मांग पर शव का पीएम कराया, वीडियोग्राफी भी

अस्पताल परिसर में हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची व स्थिति को संभाला। परिजनों ने बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराने और पूरी चिकित्सकीय प्रक्रिया का वीडियोग्राफी कराने की मांग की थी। परिजनों की मांग पर पीएम के दौरान

अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ थाने में शिकायत

पीएम के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर किरण की इलाज में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वीडियोग्राफी कराई गई।

Hindi News / Bilaspur / बिलासपुर में नर्सिंग छात्रा की इलाज के दौरान मौत, इस लापरवाही के चलते गई जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो