शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्रापानी में रहने वाला ललित नारायण सिंह उर्फ पप्पू 32 वर्ष डायल 112 में चालक के पद पर पदस्थ था। वह गांधीनगर थाना क्षेत्र में ही कार्यरत था। सोमवार की सुबह उसकी शहर से लगे ग्राम मेंड्राखुद में पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी से लटकती लाश (Commits suicide) गांव के लोगों ने देखी।
इसकी सूचना उन्होंने गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शव (Commits suicide) उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
Commits suicide: आत्महत्या का कारण अज्ञात
बताया जा रहा है कि डायल 112 का चालक जब घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरु की गई। इसी बीच मेंड्राखुर्द के लोगों ने पुलिस को किसी युवक का शव फांसी (Commits suicide) पर लटके होने की सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी पहचान डायल 112 के चालक ललित नारायण सिंह के रूप में की। चालक ने किस वजह से फांसी लगाई, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।