scriptफॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम पास 11 छात्र कर सकेंगे सिम्स में इंटर्नशिप, प्रतिमाह मिलेगा इतना रुपए स्टायपेंड… | 11 students who pass Foreign Medical Graduate Exam will be able to do internship in CIMS | Patrika News
बिलासपुर

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम पास 11 छात्र कर सकेंगे सिम्स में इंटर्नशिप, प्रतिमाह मिलेगा इतना रुपए स्टायपेंड…

CG News: विदेश से एमबीबीएस करने वाले व फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) पास करने वाले छात्र प्रदेश के 13 सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप कर सकेंगे।

बिलासपुरApr 10, 2025 / 10:31 am

Khyati Parihar

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम पास 11 छात्र कर सकेंगे सिम्स में इंटर्नशिप, प्रतिमाह मिलेगा इतना रुपए स्टायपेंड…
CG News: विदेश से एमबीबीएस करने वाले व फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) पास करने वाले छात्र प्रदेश के 13 सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप कर सकेंगे। उनके लिए इन कॉलेजों में 539 सीटें हैं। दो साल पहले नेशनल मेडिकल कमीशन ने 13 कॉलेजों में सीटों की जानकारी दी थी। इसकी अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गई थी।

संबंधित खबरें

प्रदेश के पुराने कॉलेजों में कम जबकि नए कॉलेजों में ज्यादा छात्रों को इंटर्नशिप करने की अनुमति दी गई है। एनएमसी के अनुसार, छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स में केवल 11 छात्रों को इंटर्नशिप करने की अनुमति दी गई है।

आवेदन 14 अप्रैल तक

एफएमजीई पास छात्र 4 से 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राज्य के छात्रों को 11 हजार व दूसरे राज्यों के छात्रों को 26 हजार रुपए शुल्क जमा करना होगा। छात्रों को प्रतिमाह 15600 रुपए स्टायपेंड भी दिया जाएगा। इस तरह छात्रों को एक साल की इंटर्नशिप में 1.8 लाख से ज्यादा स्टायपेंड मिलेगा।
यह भी पढ़ें

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट छात्र इन 13 मेडिकल कॉलेजों में कर सकेंगे इंटर्नशिप, प्रतिमाह मिलेगा इतना रुपए स्टायपेंड भी…

कॉलेजवाइज इंटर्नशिप के लिए सीटें

कॉलेज – कुल सीटें – इंटर्नशिप
बिलासपुर – 180 – 11
रायगढ़ – 100 – 05
अंबिकापुर – 125 – 08
कोरबा – 125 – 100
(एनएमसी के अनुसार)

Hindi News / Bilaspur / फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम पास 11 छात्र कर सकेंगे सिम्स में इंटर्नशिप, प्रतिमाह मिलेगा इतना रुपए स्टायपेंड…

ट्रेंडिंग वीडियो