आवेदन 14 अप्रैल तक
एफएमजीई पास छात्र 4 से 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राज्य के छात्रों को 11 हजार व दूसरे राज्यों के छात्रों को 26 हजार रुपए शुल्क जमा करना होगा। छात्रों को प्रतिमाह 15600 रुपए स्टायपेंड भी दिया जाएगा। इस तरह छात्रों को एक साल की इंटर्नशिप में 1.8 लाख से ज्यादा स्टायपेंड मिलेगा।फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट छात्र इन 13 मेडिकल कॉलेजों में कर सकेंगे इंटर्नशिप, प्रतिमाह मिलेगा इतना रुपए स्टायपेंड भी…
कॉलेजवाइज इंटर्नशिप के लिए सीटें
कॉलेज – कुल सीटें – इंटर्नशिपबिलासपुर – 180 – 11
रायगढ़ – 100 – 05
अंबिकापुर – 125 – 08
कोरबा – 125 – 100
(एनएमसी के अनुसार)