Rajasthan 5th Board Exam : राजस्थान में पांचवीं बोर्ड परीक्षा सोमवार को शुरू होगी। सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। किसी विद्यार्थी के प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि होने अथवा प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होने पर भी उसे परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा।
परीक्षार्थी का प्रोविजनल नामांकन मानते हुए परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। प्रदेश में पांचवीं बोर्ड परीक्षा के 13 लाख परीक्षार्थियों के लिए 19 हजार 578 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। विद्यार्थियों के प्रवेश जारी किए जा चुके हैं। कुछ परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो गलत अपलोड होने जैसी शिकायतें भी सामने आई है।
कोई भी विद्यार्थी परीक्षा से वंचित नहीं रहेगा
परीक्षा आयोजक शिक्षा विभागीय पंजीयक नरेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि केन्द्र अधीक्षकों एवं शाला प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी विद्यार्थी परीक्षा से वंचित नहीं रहे।
यदि किसी विद्यार्थी के रोल नंबर जारी नहीं हुए हैं तो संबंधित संस्था प्रधान विद्यार्थी के आवेदन पत्र की प्रतिलिपि केन्द्र अधीक्षक को उपलब्ध कराएंगे। इस आधार पर परीक्षार्थी को प्रोविजनल नामांकन मानते हुए परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक रहेगा। परीक्षा में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग परीक्षार्थी को एक घंटे का अतिरिक्त मिलेगा। सोमवार को पहला पेपर अंग्रेजी विषय का होगा।