बाजार जाते समय मार दी गोली
बताया जा रहा है कि भावना अपने पिता और बहन के साथ बाइक पर बैठकर बाजार जा रही थी, जहां वे शादी की खरीदारी करने वाले थे। तभी अचानक सिवान नामक युवक पीछे से आया और भावना के सिर में तमंचे से गोली मार दी। गोली लगते ही भावना की मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्या के बाद आरोपी सिवान खुद तमंचा लेकर थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
शादी किसी और से तय होना बनी वजह
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट है कि युवक और युवती के बीच पहले प्रेम संबंध थे। भावना की शादी किसी और से तय हो गई थी, जिससे आरोपी बेहद नाराज था और इसी गुस्से में उसने यह कदम उठाया। एसपी सिटी ने जानकारी दी कि फिलहाल पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर, भावना की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे इलाके में मातम का माहौल है।